सालों बाद साथ ‘घुड़चढ़ी’ में दिखेंगे Sanjay Dutt- रवीना टंडन, जानें फिल्म से जुड़ी डिटेल

सालों बाद साथ ‘घुड़चढ़ी’ में दिखेंगे Sanjay Dutt- रवीना टंडन, जानें फिल्म से जुड़ी डिटेल

इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में एक नई बिग बजट फिल्म का ऐलान हो गया है.

इस फिल्म में 90s के दशक के सुपरस्टार्स संजय दत्त और रवीना टंडन एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म के ऐलान के साथ ही इसका टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है और सेट से कुछ खास तस्वीरें भी सामने आई हैं.

संजय और रवीना का जादू

संजय दत्त और रवीना टंडन ने एक दौर में बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी का मुकाम हासिल कर लिया था. दोनों ने एक साथ ‘विजेता’, ‘जमाने से क्या डरना’ और ‘जीना मरना तेरे संग’ जैसी फिल्में की हैं. वहीं, अब ये दोनों सालों बाद एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. संजय दत्त और रवीना टंडन की आने वाली बड़ी फिल्म का नाम है ‘घुड़चढ़ी’ और फिल्म की शूटिंग 23 फरवरी से शुरू हो गई है. संजय दत्त ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का टीजर भी शेयर किया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

फिल्म की डिटेल

फिल्म से जुड़ी डिटेल्स की बात करें तो इसमें संजय दत्त और रवीना के अलावा खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन करेंगे डायरेक्टर बिनॉय गांधी

ये एक रॉमकॉम फिल्म होगी और इस फिल्म का शुरुआती शेड्यूल जयपुर में रखा गया है. हालांकि, ये फिल्म कब रिलीज हो सकती है इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है.

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *