Sanjay Leela Bhansali Birthday Party : बीते दिनों संजय लीला भंसाली ने अपना 60वां जन्मदिन ( sanjay leela bhansali birthday party) मनाया था. संजय लीला भंसाली बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर ( filmmaker sanjay leela bhansali birthday ) हैं. उन्होंने कई फिल्में बनाई है. आपको बता दें कि 24 February को उन्होंने अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी जिसमें इंडस्ट्री के कई नए चेहरों और कई पुराने चेहरों को देखा गया था. संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई साल 2022 में सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने में कामयाब रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने इतना तक कह दिया कि आलिया भट्ट जैसा कलाकार उन्होंने आज तक नहीं देखा. संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर भी आलिया भट्ट ( alia bhatt in sanjay leela bhansali birthday party ) ने उनकी बर्थडे पार्टी में शिरकत की थी. लेकिन लोग उनके चेहरे को देखकर हैरान रह गए.
जानिए क्या था पूरा वाक्या
संजय लीला भंसाली अपने जन्मदिन पर ब्राइट कलर के आउटफिट में दिखाई दिए. आउटफिट में वह काफी खूबसूरत लग रहे थे. वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट ने भी वाइट कलर का आउटफिट ( aalia bhatt in white shirt ) पहना था लेकिन उनको देखते ही हर कोई हैरान है कि आलिया भट्ट ने अपने वजन पर काफी वर्क किया है.
उनका वजन एकदम से काफी कम हो चुका है उनके चेहरे को देखकर फैंस काफी डर चुके हैं. लोगों ने अजीब कमेंट करना शुरू कर दिए हैं कि डिलीवरी के बाद आलिया डिप्रेशन ( aalia bhatt in depression ) में चलीं गयी हैं. कुछ फैंस सपोर्ट करते हुए कह्ते हैं कि अपनी बेटी का ध्यान रखते रखते खुद का ध्यान नहीं रख पाती हो.
गंगूबाई ने पूरा किया एक साल
आपको बता दें आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को 1 साल पूरा हो चुका है. इस फिल्म के निर्माताओं ने आलिया भट्ट को टैग करके हेशटेग गंगूबाई जिंदाबाद के साथ एक पोस्ट भी किया है. वाइट टीशर्ट में गंगूबाई काफी स्मार्ट दिख रही हैं. आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह भी स्पॉट किया गया था.
आपको बता दें रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली का जबरदस्त बॉन्ड बना हुआ है.
रणवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ जो भी फिल्में की हैं वह हमेशा हिट रही हैं. फिर चाहे वह रामलीला हो, बाजीराव मस्तानी हो या फिर पद्मावत, संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म का नाम हीरा मंडी है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा नजर आएँगी.
Read More :