शुभमन गिल आज कल काफी चर्चा में छाये हुए है। यह चर्चा उनके खेल जगत में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर नहीं बल्कि मैदान के बाहर उनकी परफॉर्मेंस को लेकर हो रही है। क्रिकेट फील्ड पर अपने बेहतरीन खेल की वजह से नाम कमाने वाले क्रिकेटअर शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब में हुआ था। शुभमन गिल के पिता का नाम लखविन्दर सिंह है। जब शुभमन गिल क्रिकेट सीख रहे थे तब उनके पिता खेत में काम करने वाले मज़दूरों से शुभमन की बैटिंग की प्रैक्टिस में सहायता करने के लिए गेंद फेंकने के लिए कहा करते थे। शुभमन के पिता ने बताया कि उन्हें वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेलने में काफी रुचि थी। उन्होंने यह भी बताया कि शुभमन ने बचपन से ही सिवाय बैटबॉल के किसी खिलौने से नहीं खेला है।
शुभमन कि क्रिकेट की दीवानगी को देखकर ही उनके पिता ने उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग दिलाने का फैसला किया था। जब शुभमन आठ वर्ष के थे तभी उनके पिता ने उन्हें मोहाली ले जाने का फैसला किया। वहाँ उन्होंने पीसीए क्रिकेट मैदान के सामने एक किराये का कमरा लेकर वहीं रहने लगे। उस इंस्टिट्यूट में शुभमन का दाखिला करवाया और उसकी प्रतिभा को निखारने का पूरा अवसर दिया गया। शुभमन ने भी अपने पिता को निराश ना करके पूरे मन से मेहनत की और साल 2016 17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलना शुरू किया। 2017 में विजय हजारे ट्राफी और उसी साल रणजी ट्रोफ़ी मैच में शुभमन ने प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में एंट्री ली। अंडर 16 में विजय मर्चेंट ट्रोफ़ी के लिए खेलते हुए उनकी नाबाद सेंचुरी आज लोगों को याद है।
Check out the humble behaviour of #saraalikhan in flight from Delhi to Mumbai. She gave selfies to everyone with warm gesture. #exclusive @SaraAliKhan pic.twitter.com/61iFwddDRz
— Crazy 4 Bollywood 💙 (@crazy4bolly) October 12, 2022
2 साल की कड़ी मेहनत के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को बेस्ट जूनियर क्रिकेटर्स से सम्मानित किया। अंडर 19 में इंग्लैंड के खिलाफ़ खेलते हुए उन्होंने रन बनाकर इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया। अपने क्रिकेटिंग करियर में बेहतरीन पारियों की वजह से नाम कमाने वाले शुभमन गिल अब अपनी लव स्टोरी की वजह से चर्चा में छाये हुए हैं। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान के साथ इन दिनों रिलेशनशिप की खबरें सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले हुए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने बार बार अभिनेत्री का नाम लेकर सबको यह कयास लगाने में मजबूर कर दिया कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। दोनों को रिश्ते की बात वायरल होते यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होता नजर आ रहा है। शुभमन गिल को अक्सर सारा अली खान के साथ खाना खाते और फ्लाइट में भी सात ट्रैवल करते देखा गया है।