School Girl ने लगाए हरियाणवी गाने पर गजब के ठुमके, तालियां बजती रुकी नहीं

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें डांसिंग का शौक होता है. इनमें से कुछ बच्चे भी हैं जिनकी डांसिंग स्कूल देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. सभी को पता ही होगा कि स्कूल में कई प्रोग्राम रखे जाते हैं और इनमें डांस प्रोग्राम भी एक हिस्सा होता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी School Girl डांस कर रही है. यह प्रोग्राम स्कूल में दिवाली के समय का लग रहा है. स्कूल यूनिफार्म में लड़की ने जबरदस्त डांस दिखा कर लोगों का मनोरंजन किया है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल की छोटी सी बच्ची (School Girl) के हरियाणवी गाने ‘मेरा बलमा बड़ा सयाना’ पर जबरदस्त ठुमके लगाकर डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 76000 से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और काफी सारे लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. ‘जिंदगी गुलजार है’ नामक एक टि्वटर अकाउंट द्वारा यह वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में स्कूल के सभी बच्चे और टीचर डांस देखकर ताली बजाते हुए बच्ची का उत्साह भी बढ़ा रहे हैं और उसकी सराहना भी कर रहे हैं.
प्रतिभा देखिये।👏🔥 pic.twitter.com/XzqxFCSAIm
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 9, 2022
School Girl का डांस देख सब बजा रहे ताली
स्कूल प्रोग्राम में डांस कर रही है छोटी सी बच्ची का परफॉरमेंस देखकर सभी ताली बजा रहे हैं और मजे ले रहे है. जब तक स्कूल के टीचर और विद्यार्थी ताली बजाते रहे तब तक उस लड़की ने डांस करना बंद नहीं किया. बच्ची का डांस देखकर बच्चे ही नहीं बल्कि स्कूल के सभी टीचर भी ताली बजा रहे थे. खुले मैदान में यह लड़की डांस कर रही थी और इसका कॉन्फिडेंस भी देखने लायक था.
स्कूल में डांस परफॉर्म कर रही इस बच्ची ने गाने के हर मूव करके दिखाए. डांस देखकर ऐसा लग रहा था कि यह उसने खुद ही कोरियोग्राफ किया है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में छोटी सी बच्ची के डांस वीडियो पर लाखों लोग लाइक कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘देखिए उस बच्ची के डांस में क्या हौसला है?’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत ही प्यारा बहुत ही अच्छा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘वाह, छोटे से बच्चे ने शानदार डांस किया.’
सोशल मीडिया पर एक यूजर को तो अपने स्कूल के दिन याद आ गए और उसने कमेंट किया कि, ‘स्कूल के दिन बहुत अच्छे थे. छोटी सी लड़की का यह डांस परफॉर्मेंस बहुत अद्भुत है.’ इसी तरह के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. कुछ समय पहले एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के लिए जबरदस्त डांस किया था और वह वीडियो भी वायरल हो गया. बुजुर्ग द्वारा किए गए उस डांस वीडियो को भी काफी लोगों ने पसंद किया और कमेंट भी किए.