देखें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की अनदेखी तस्वीरें, अंजलि से की शादी, सौरभ गांगुली से थी यारी

Durga Pratap
4 Min Read

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की उम्र 49 साल के हो चुके है और उन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में ही क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट की दुनिया पर 24 साल तक राज किया और साल 2013 के नवंबर महीने में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

सचिन तेंदुलकर का जन्म साल 1973 में हुआ था. उनके पिताजी का नाम रमेश तेंदुलकर है और माता का नाम रजनी तेंदुलकर है. सचिन के पिता मराठी उपन्यासकार और एक कवि के रूप में काम करते थे, जबकि उनकी माता इंश्योरेंस कंपनी में वर्क करती थी.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सचिन के भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था. क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करने के बाद सचिन ने अपने गुरु रमाकांत आचरेकर के सानिध्य में क्रिकेट की बारीकियां सीखी.

664 रन की साझेदारी

आपको बता दें कि सचिन ने 24 फरवरी 1988 के दिन विनोद कांबली के साथ मिलकर उन्होंने हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए 664 रन की साझेदारी की. इस मैच में सचिन ने 326 रन तो विनोद कांबली ने 349 रन बनाये थे.

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को कराची स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस डेब्यू मैच के बाद सचिन ने हमेशा कामयाबी की तरफ कदम बढ़ाया है और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

आपको बता दें कि 24 मई 1995 को सचिन ने अंजलि से सात फेरे लेकर सात जन्मों का रिश्ता बना लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि अंजलि सचिन तेंदुलकर से उम्र में 6 साल बड़ी है और वह शिशु रोग विशेषज्ञ है.

सचिन तेंदुलकर को मिल चुका है भारत रत्न

क्रिकेट के भगवान सचिन को भारत रत्न भी मिल चुका है और उनका वैक्स स्टेच्यु मैडम तुसाद म्यूजियम में बनाया हुआ है. मोम का बना हुआ सचिन तेंदुलकर का ये पुतला एकदम उनकी तरह ही दिखाई देता है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को गए मुकाबलों में शानदार शुरुआत दिलाई है.लेकिन जब इंटरनेशनल क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग की एंट्री हो गई तब सौरभ गांगुली मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने लगे. आप इस तस्वीर में देख सकते है कि विश्वकप 1983 में खेल चुके संदीप पाटिल भी इसमें नजर आ रहे है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 34 शतक लगाए थे. लेकिन सचिन ने उनका ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 10 दिसंबर 2005 को तोड़ दिया था. इस पारी में सचिन ने 109 रनों की पारी खेली थी.

सचिन तेंदुलकर

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर की जिंदगी में नया मोड़ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लाया था. साल 1994 में कप्तान अजहरुद्दीन ने सचिन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले नंबर पर खेलने भेजा था. इससे पहले सचिन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *