दिशा पाटनी को ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख फैंस को याद आए टाइगर श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ ने कही ये बात

दिशा पाटनी को ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख फैंस को याद आए टाइगर श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ ने कही ये बात

दिशा पाटनी अपनी तस्वीर और वीडियोस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती है. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की न्यूकमर एक्ट्रेस है और उन्होंने काफी सारी फिल्मों में काम कर लिया है. लेकिन इनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई है. हाल ही में दिशा पटानी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिन के बाद वह फिर से चर्चा में आ गई.

आप लोगों को बता दें कि हाल ही में दिशा पटानी ने ब्लैक ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरों की सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में दिशा पटानी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कहे जाने वाले एलेक्जेंडर एलेक्स भी दिखाई दे रहे है. ये तस्वीर लिफ्ट के मिरर में ली गई है. यह तस्वीरें स्टाइलिश मोहित रॉय के जन्मदिन की लगती है. इस बर्थडे पार्टी में दिशा पटानी अलेक्जेंडर के साथ नजर आई थी.

दिशा पाटनी

दिशा पटानी ने अपने यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है लेकिन इनके साथ उन्होंने कोई भी कैप्शन नहीं रखा है. फिर भी देखा जाए तो तस्वीरों से सब कुछ साफ दिख रहा है. दिशा पटानी की इन तस्वीरों पर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट किया है, जो दिशा पटानी के पूर्व बॉयफ्रेंड थे. कृष्णा श्रॉफ ने इन तस्वीरों पर फायर इमोजी के साथ ‘Gainzzz’ लिखा है. इन तस्वीरों और कमेंट को देखने के बाद लोगों को टाइगर श्रॉफ की याद आ गई और वह दिशा पटानी को अच्छी और बुरी दोनों बातें ही बोल रहे हैं.

अलेक्जेंडर एलेक्स ने दिशा पाटनी और अपने रिश्ते को लेकर की बात 

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अलेक्जेंडर एलेक्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था और इस दौरान उन्होंने दिशा पाटनी और अपने रिश्ते को लेकर बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘मैंने पिछले कुछ हफ्तों में देखा है कि लोग किस तरह के अनुमान लगा रहे हैं. मुझे पता है हम सच्चाई जानते हैं. ये बात मेरे समझ में नहीं आती कि लोगो को इतना अनुमान लगाने की क्यों जरूरत है कि क्या चल रहा है? दूसरों को अपना जीवन शांति से जीने दे? हमें इन बातों पर हंसी आती है.’

इन तस्वीरों से पहले दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशन को लेकर कई अफवाहें चल रही थी. कुछ समय पहले टाइगर श्रॉफ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विथ करण’ पर गए थे और करण जौहर ने टाइगर से दिशा पटानी के साथ रिलेशन और उनके साथ ब्रेकअप के बारे में सवाल पूछा था.

इन सवालों का जवाब देते हुए टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि, ‘हमारे बारे में बहुत सी अटकले लगाई जा रही है. हम दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और लम्बे समय से ऐसा ही है.’ करण जौहर ने जोर से हंसते हुए कहा कि, ‘इसका मतलब आप सिंगल है?’ तो टाइगर ने कहा, ‘हाँ, मुझे ऐसा ही लगता है.’ आप लोगों को बता दें कि दिशा पटानी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आने वाली है.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *