बॉलीवुड की बबली गर्ल जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख बेशक बड़े पर्दे से अभी दूर हो लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आती हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस को अपडेट देती रहती हैं। हमेशा सिंपल और क्यूट सी दिखने वाली जेनेलिया अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले जेनेलिया ने अतरंगी कपड़ों में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी जगह शेयर हो चुकी हैं।
जेनेलिया बनी फीमेल रणवीर सिंह
दरअसल, फोटोज में जेनेलिया अतरंगी यानि मल्टी कलर जंपसूट पहने दिख रही हैं। अब तक जेनेलिया को हमेशा सिंपल या फिर ट्रेडेशिनल लुक में देखा गया है पर इस बार उन्होंने अपने लुक के साथ कुछ नया ट्राई किया है। इसलिये उन्हें देख कर यकीन करना मुश्किल है कि हमने जेनेलिया को ही देखा है।
https://www.instagram.com/p/CYirzxfpf8s/?utm_source=ig_web_copy_link
मल्टी कलर जंपसूट के साथ जेनेलिया ने रेट्रो ग्लासेज भी लगाये हैं, जो उन पर काफी सूट कर रहे हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ सिंपल हेयर स्टाइल रखा हैं। फोटोशूट कराते हुए जेनेलिया एकदम एटीट्यूड में दिख रही हैं। उन्हें देख कर रणवीर सिंह की याद न आये ऐसा होगा ही नहीं…. खैर, जो भी है जेनेलिया इन अतरंगी कपड़ो में काफी कमाल लग रही हैं। जेनेलिया के चाहने वालों को उनका बदला अंदाज काफी क्यूट लग रहा है।
यहां से खरीद सकते हैं जेनेलिया की आउटफिट
अगर आप जेनेलिया के लुक पर फिदा हो चुके हैं, तो आसानी से उनका लुक चुरा सकते हैं। इसके लिये आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। बस Advait India की वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद लेना है। इस मल्टी कलर आउटफिट की कीमत 10 हजार रुपये है।
गौरतलब हैं रितेश के साथ ‘तुझे मेरी कसम है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जेनेलिया डिसूजा ने भले ही कुछ ही फिल्में की हों, लेकिन उन सभी फिल्मों में इन्होंने शानदार एक्टिंग की है। आज के समय में अभिनेत्री बड़े पर्दे से दूर हैं उन्हें आखिरी बार ‘फोर्स 2’ में जॉन अब्राहम के साथ देखा गया था।