Shah Rukh Khan ने डायरेक्‍टर के कहने पर ऐक्‍ट्रेस संग कमरे में बिताई थी एक रात? हंगामा हुआ तो अरेस्‍ट कर ले गई पुलिस

Shah Rukh Khan ने डायरेक्‍टर के कहने पर ऐक्‍ट्रेस संग कमरे में बिताई थी एक रात? हंगामा हुआ तो अरेस्‍ट कर ले गई पुलिस

1992 में रिलीज हुई ‘दीवाना’, ‘मिरेकल’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘दिल आशना है’ ने तहलका मचा दिया। उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया था. अब शाहरुख खान छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की ओर बढ़ चुके थे। इन हिट फिल्मों के बाद उनकी अगली फिल्म ‘माया मेमसाब’ थी। किंग खान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। यह फिल्म 1993 में रिलीज होनी थी।

फिल्म में उनका किरदार और फिल्मों से अलग। उनके किरदार का नाम ललित था जिसे माया के किरदार (दीपा साही) के साथ बिस्तर पर बेहद इंटीमेट पोज देना था। इस दौरान छपी एक रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया था. फिल्म के बारे में खबर एक लोकप्रिय पत्रिका में प्रकाशित हुई थी, जिसमें कहा गया था कि फिल्म के निर्देशक केतन मेहता ने दीपा शाही और शाहरुख खान को होटल में एक साथ रहने के लिए कहा ताकि वे फिल्म की शूटिंग से पहले एक-दूसरे के साथ सहज हो सकें। .

इस लेख में यह भी उल्लेख किया गया था कि निर्देशक की इस सलाह पर शाहरुख और दीपा मान गए और फिर अगले दिन फिल्म की शूटिंग की गई। इसे पढ़कर हर कोई दंग रह गया। चूंकि लेख में कोई बाइलाइन नहीं दी गई थी, इसलिए कोई यह नहीं समझ पा रहा था कि इसे किसने लिखा है और इन खबरों में कितनी सच्चाई है।इसके बाद शाहरुख खान एक समारोह में पहुंचे जहां उन्होंने उस प्रकाशन के वरिष्ठ पत्रकार को देखा। फिर क्या था एक्टर ने उन्हें बहुत कुछ बताया. किंग खान को लगा कि उन्होंने खबर लिखी होगी।

 

शाहरुख खान यहीं नहीं रुके, वह अगले दिन अपने घर पहुंचे और अपने माता-पिता के सामने उन्हें धमकाया। पत्रकार ने शाहरुख खान के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस सुरक्षा की मांग की। शिकायत और सबूतों के आधार पर मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को फिल्म सिटी से गिरफ्तार कर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई. शाहरुख उन दिनों एक बड़ा नाम बन गए थे। इसलिए उन्हें जेल नहीं हुई। खबर यह भी थी कि अभिनेता चिक्की पांडे ने उन्हें जमानत पर बाहर कर दिया था

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *