शाहिद कपूर की वेब सीरीज “फर्जी” ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बनी भारत की नंबर वन वेब सीरीज

Muskan Baslas
3 Min Read

Shahid Kapoor New Web series : बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज ( shahid kapoor webseries ) फर्जी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. हालांकि इस वेब सीरीज ने रिलीज ( shahid kapoor webseries release )  होने से पहले ही काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर ली थीं. लेकिन जैसे ही वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर ( shahid kapoor webseries on amazon prime )  स्ट्रीम हुई, वैसे ही धडा धड रिव्यूज आने लगे. आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर ने प्रोफेशनल आर्टिस्ट की भूमिका निभाई है. यह वेब सीरीज एक ऐसे इंसान की कहानी है जो नकली नोट बनाने की कोशिश करता है. हालांकि लोगों को इस वेब सीरीज की कहानी ( shahid kapoor webseries farzi ) काफी ज्यादा पसंद आई है.

शाहिद कपूर ( shahid kapoor ) ने किया दमदार अभिनय

कई लोगों ने शाहिद कपूर के अभिनय की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा था कि शाहिद कपूर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक उनकी वेब सीरीज भी है. आपको बता दें कि फर्जी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जाने वाली सबसे नंबर वन वेब सीरीज बन ( shahid kapoor number one  webseries )  चुकी है.

फर्जी वेब सीरीज के जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एंट्री ले ली है. फिलहाल आपने भी देखा होगा कि बड़े पर्दे के कई सितारे ऐसे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म ( shahid kapoor webseries on OTT plateform ) पर आ चुके हैं क्योंकि आजकल यूथ फिल्मों में वक्त देने की बजाय वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं.

जल्द ही आएगा दूसरा सीजन

आपको बता दें कि फ़िलहाल इसका पहला सीजन ही रिलीज किया गया है. खबरों के मुताबिक दूसरा सीजन भी बहुत जल्दी ही रिलीज किया जाएगा. दर्शकों के लिए दूसरा सीजन भी काफी दिलचस्प साबित होगा. यह वेब सीरीज बीते महीने 10 फरवरी को रिलीज की गई थी.

आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि इस वेब सीरीज ने 37 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज अपने नाम कर लिए हैं.

करीबन 70 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने यह वेब सीरीज देखी है. फ़िलहाल यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप पर बनी हुई है. इसके साथ साथ अजय देवगन की सीरीज रूद्र भी दूसरे पायदान पर है. रूद्र वेब सीरीज ने भी अब तक कुल 35 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज अर्न कर लिए हैं.

Read More : 

अपनी जिंदगी में अमीर जरूर बनते हैं इस महीने में जन्मे लोग, जानिए कौन सा है महीना

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *