इस हीरोइन की वजह से शाहिद कपूर की हालत हुई खराब, बचने के लिए करना पड़ा यह काम

Ranjana Pandey
2 Min Read

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते है। हाल ही में शाहिद के प्‍यार में बॉलीवुड की एक हिरोइन इस तरह डूबी कि वह शाहिद को पाने के लिए पागलपन की सारी हदें पार गई।

वह एक्‍ट्रेस शाहिद कपूर को पाने के लिए उनके घर के पड़ोस वाला मकान तक खरीद लिया लिया था। मोहब्‍बत में डूबी एक्‍ट्रेस से परेशान होकर शाहिद ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी।

क्यूट स्माइल और हैंडसम लुक से लड़कियों के दिलों में राज करने वाले शाहिद कपूर की जिंदगी में एक ऐसा वक्‍त आया था कि उनकी लव लाइफ खूब सुर्खियों में रही थी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कि प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्‍तविकता पंडित की।

 

वास्‍तविकता पंडित ही वह एक्‍ट्रेस थीं जिन्‍हें शाहिद कपूर से इश्‍क हो गया था। खबरों के मुताबिक वास्‍तविकता पंडित शाहिद कपूर के प्‍यार में इतना खोयी थीं कि वह शाहिद को अपना हसबैंड बनाना चाहती थीं। शाहिद और वास्‍तविकता की मोहब्‍बत को लेकर बॉलीवुड में खूब गॉसिप होती थी।

खबरों के मुताबिक शाहिद पर नजर रखने और उन्‍हें पाने के लिए वास्‍तविकता ने शाहिद के घर के पड़ोस वाला घर भी खरीद लिया था। वह अकसर खुद को उनका फैन बताते हुए शाहिद को रास्‍ते में ही रोक लेती थीं। परेशान होकर शाहिद कपूर ने वास्‍तविकता की हरकतों के बारे में पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी थी।

पिता राजकुमार के इस दुनिया से जाने के बाद वास्‍तविकता ने बॉलीवुड में कदम रखा और कई फिल्‍में कीं, लेकिन उन्‍हें वो स्‍टारडम नहीं मिल सका जो उनके पिता को मिला था।

शाहिद कपूर फिलहाल मीरा राजपूत के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं। उनके दो बच्‍चे भी है। वास्‍तविकता पंडित फिलहाल कहां हैं इस बारे में कोई खबर नहीं है।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *