आलीशान लाइफ जीने वाले शाहिद को है लग्जरी कारों का शौक, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Ranjana Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म एक असफल क्रिकेटर की कहानी कहती है तो वहीं ये साउथ की हिट फिल्म की रीमेक है लेकिन ये फिल्म की चर्चा का एक और बड़ा कारण है और वो ये है कि इस फिल्म में शाहिद एक बार फिर से अपने पापा पंकज कपूर के साथ नजर आएंगे इससे पहले ये दोनों फिल्म ‘मौसम’ में साथ नजर आ चुके हैं।

करोड़ों के मालिक हैं शाहिद कपूर

अपने दमदार अभिनय, जबरदस्त डांस और चार्मिंग फेस के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शाहिद कपूर ने अपने बीस साल के करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं।उनकी गिनती बॉलीवुड के सफल हीरो में होती है। शाहिद कपूर 258 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। caknowledge.com के मुताबिक करोड़ों के मालिक शाहिद कपूर की संपत्ति में पिछले कुछ सालों में70% की वृद्धि हुई है

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में शामिल

उनकी कमाई का साधन ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्में और निवेश है। वो देश के उन लोगों में शामिल हैं, जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं।

शाहिद कपूर की संपत्ति

शाहिद के पास मुंबई में दो आलीशान घर है, जिसमें एक फ्लैट कीमत इस वक्त 20 करोड़ के आस-पास होगी, शाहिद ने उसे साल 2014 में 12 करोड़ में खरीदा था। जबकि दूसरा फ्लैट उन्होंने पत्नी मीरा राजपूत के लिए खरीदा था, जिसकी कीमत 56 करोड़ है।

कार

शाहिद कपूर को भी कारों का शौक है। उनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, लेक्सस 470, मस्टैंग, रेंज रोवर, लैंड क्रूजर जैसी लग्जरी कारें हैं।

बाइक

शाहिद के पास ‘हार्ले-डेविडसन फैट ब्वॉय’, ‘बीएमडब्ल्यू 310 आर’, ‘यामाहा MT01′,डुकाटी स्क्रैंब्लर 1100 स्पेशल’ जैसी महंगी बाइक है।

देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक

शाहिद कपूर देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। अभिनय के अलावा, शाहिद एक टेलीविजन होस्ट और एक मंच कलाकार भी हैं। उन्होंने कई रियल एस्टेट संपत्तियों में भी भारी निवेश किया है।जिसकी वजह से वो करोड़ों में कमाते हैं।

असली नाम शाहिद पंकज कपूर

शाहिद का जन्म 25 फरवरी 1981 को नई दिल्ली में हुआ था। उनका असली नाम शाहिद पंकज कपूर है। वह महान अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री नीलिमा आजिम के बेटे हैं। शाहिद ने फिल्मों से पहले एक एड के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी उनका पहला एडComplan health drink का था, जिसमें उनकी कोस्टार आयशा टाकिया थीं।

फिल्म ‘जर्सी’ का बेसब्री से इंतजार

उनकी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ थी । लेकिन उन्हें सफलता ‘जब वी मेट’ और ‘कमीने’ फिल्म से मिली, उन्होंने इसके अलावा ‘कबीर सिंह’, ‘हैदर’, ‘कमीने’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘विवाह’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। उनके फैंस फिल्म ‘जर्सी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद की हिरोईन मृणाल ठाकुर हैं। फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरी और निर्माता अल्लू अरविंद और अमन गिल‌ हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *