आईपीएल 2023 के चलते 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में जीत कोलकाता नाइट राइडर्स की हुई है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 86 रन से हार का सामना करवाया है। इस मुकाबले के दौरान पहले केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करके खूब रन बनाए फिर बाद में केकेआर की टीम के स्पिनर्स ने मैदान में जमकर धूम मचायी। अपनी टीम की शानदार जीत के बाद बॉलीवुड के किंग खान बहुत ज्यादा खुश है। देखा गया कि जैसे ही केकेआर की टीम जीत गई शाहरुख खान मैदान में आये और सभी का अभिवादन करते हुए दिखाई दिए।
King’s in one frame 🫶❤️#ShahRukhKhan #Viratkholi pic.twitter.com/dbzersuDDQ
— Panav Srivastava (@PanavSrivastava) April 6, 2023
पठान फिल्म के गाने पर नाचे किंग खान
मैदान में देखा गया कि शाहरुख खान के साथ क्रिकेटर विराट कोहली भी पठान फिल्म के गाने पर मैदान में जमकर नाचे। बता दे मैच के चाहने वालो का ध्यान जहां एक तरफ मैदान की ओर था वहीं दूसरी तरफ फैंस की आंखें शाहरुख को भी देख रही थी। कोलकाता की जीत और शाहरुख खान का डांस मैदान में जमकर धूम मचा रहा था। यह नजारा बहुत ही लुभावना था। इस मैच के दौरान देखा गया कि केकेआर की टीम के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर में जमकर रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ केकेआर के स्पिनर ने बहुत शानदार गेंदबाजी करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को रन नहीं बनाने दिए।
#ViratKohli #KKRvsRCB #KKRvRCB
Shahrukh Khan meets Virat Kohli.
Two of the best from India! and both of them shaking legs for jhoome jho pathaan pic.twitter.com/PJncZL9tUK
— 👌⭐👑 (@superking1815) April 6, 2023
केकेआर की टीम का यह प्रदर्शन वास्तव में देखने लायक था। बता दे जैसे ही मैच खत्म हो गया शाहरुख खान ईडन गार्ड्स के मैदान में आये और जो फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम में आए थे उनका अभिवादन किया और साथ में अपना फेवरेट स्टाइल करते हुए भी देखे गए। उसके बाद शाहरुख विराट कोहली के पास पहुंच गए और उनको गले लगाया। विराट और शाहरुख ने पठान फिल्म के गाने “झूमे जो पठान” पर मिलकर डांस किया। अब इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
World Famous signature pose#KKRvRCB #ShahRukhKhan pic.twitter.com/qnewIoddsf
— RUPESH 𝔖𝔱𝔞𝔫 (@SRKianRupesh05) April 6, 2023
शार्दुल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी
इस मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी केकेआर की टीम ने की थी। इसमें शार्दुल ठाकुर में 29 गेंदों पर 68 रन बनाए और अपनी शानदार बल्लेबाजी से 7 विकेट खोकर 204 रन का शानदार स्कोर आरसीबी की टीम के लिए तय कर दिया। इसके बाद केकेआर की टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ 123 रन ही बनाने दिए और उनको हार का सामना करा दिया।