KKR की जीत के बाद मैदान पर झूमे शाहरुख खान और विराट कोहली

Durga Pratap
4 Min Read

आईपीएल 2023 के चलते 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में जीत कोलकाता नाइट राइडर्स की हुई है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 86 रन से हार का सामना करवाया है। इस मुकाबले के दौरान पहले केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करके खूब रन बनाए फिर बाद में केकेआर की टीम के स्पिनर्स ने मैदान में जमकर धूम मचायी। अपनी टीम की शानदार जीत के बाद बॉलीवुड के किंग खान बहुत ज्यादा खुश है। देखा गया कि जैसे ही केकेआर की टीम जीत गई शाहरुख खान मैदान में आये और सभी का अभिवादन करते हुए दिखाई दिए।

पठान फिल्म के गाने पर नाचे किंग खान

मैदान में देखा गया कि शाहरुख खान के साथ क्रिकेटर विराट कोहली भी पठान फिल्म के गाने पर मैदान में जमकर नाचे। बता दे मैच के चाहने वालो का ध्यान जहां एक तरफ मैदान की ओर था वहीं दूसरी तरफ फैंस की आंखें शाहरुख को भी देख रही थी। कोलकाता की जीत और शाहरुख खान का डांस मैदान में जमकर धूम मचा रहा था। यह नजारा बहुत ही लुभावना था। इस मैच के दौरान देखा गया कि केकेआर की टीम के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर में जमकर रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ केकेआर के स्पिनर ने बहुत शानदार गेंदबाजी करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को रन नहीं बनाने दिए।

केकेआर की टीम का यह प्रदर्शन वास्तव में देखने लायक था। बता दे जैसे ही मैच खत्म हो गया शाहरुख खान ईडन गार्ड्स के मैदान में आये और जो फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम में आए थे उनका अभिवादन किया और साथ में अपना फेवरेट स्टाइल करते हुए भी देखे गए। उसके बाद शाहरुख विराट कोहली के पास पहुंच गए और उनको गले लगाया। विराट और शाहरुख ने पठान फिल्म के गाने “झूमे जो पठान” पर मिलकर डांस किया। अब इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शार्दुल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी

इस मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी केकेआर की टीम ने की थी। इसमें शार्दुल ठाकुर में 29 गेंदों पर 68 रन बनाए और अपनी शानदार बल्लेबाजी से 7 विकेट खोकर 204 रन का शानदार स्कोर आरसीबी की टीम के लिए तय कर दिया। इसके बाद केकेआर की टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ 123 रन ही बनाने दिए और उनको हार का सामना करा दिया।

Share This Article
Leave a comment