Shahrukh Khan ने मन्नत के बाहर लगवाई नेम प्लेट, यहां देखें अब तक की पुरानी नेम प्लेट्स

Shahrukh Khan ने मन्नत के बाहर लगवाई नेम प्लेट, यहां देखें अब तक की पुरानी नेम प्लेट्स

23 अप्रैल को शाहरुख खान के घर मन्नत की नेम प्लेट बदली गई. किंग खान के घर में हुआ यह चेंज सोशल मीडिया पर छा गया.देखते ही देखते मन्नत ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. एक फैन ने शाहरुख के घर की अबतक की पुरानी नेम प्लेट शेयर कीं. लोगों ने घर की पुरानी नेम प्लेट देखकर इससे जुड़े अपने-अपने किस्से शेयर किए.

1. मन्नत की नई नेम प्लेट

एक सोशल मीडिया यूजर ने मन्नत का नया लुक दिखाते हुए लिखा, मन्नत की नई नेम प्लेट, मन्नत स्टारडम का प्रतीक है. इससे पहले भी कभी मन्नत की नेम प्लेट पर शाहरुख खान का नाम नहीं था. नई नेम प्लेट में भी सिर्फ ‘मन्नत’ ही लिखा है लेकिन इस बार यह नाम ऊपर से नीचे वर्टिकल पोजिशन में लिखा हुआ है.

2. वायरल हुआ मन्नत का नया लुक

एक फैन ने शाहरुख खान के सामने जाकर नई नेम प्लेट के साथ तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके बाद से फैन्स शाहरुख के घर के बाहर पहुंच रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं.

3. हमेशा सिंपल रही हैं नेम प्लेट

शाहरुख खान की पुरानी नेम प्लेट्स में भी मन्नत-लैंड्स एंड लिखा होता था. काले रंग की प्लेट में पीले रंग से मन्नत लिखा था. यह प्लेट काफी सिंपल थी.

4. पहले रिपीट होता था डिजाइन

शाहरुख खान का घर आलीशान है लेकिन नेम प्लेट हमेशा सादा ही रही है. सिर्फ इस बार उन्होंने थोड़ा अलग एक्सपेरिमेंट किया है.

5. लगभग एक जैसे थे पुराने लुक

वर्क फ्रंट पर बात करें तो शाहरुख खान पठान और डंकी को लेकर सुर्खियों में हैं. डंकी की कहानी थोड़ी अलग होने की वजह से फैन्स में इस फिल्म को लेकर खासी एक्साइटमेंट है.

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *