कुछ साल पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान और मलयालम सिनेमा में कई शानदार फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर आशिक अबू के साथ में एक फिल्म करने की ख़बरें बहुत तेज़ी से आ रही थीं। ‘मयानधि’ बना चुके डायरेक्टर को लेकरकाफी चर्चा थी कि वो बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं और उन्हें अपना पहला प्रोजेक्ट सीधा शाहरुख़ के साथ मिला है।
लेकिन इसके बाद महामारी आई और दुनिया के वक़्त-हालात-जज़्बात सब बदल गए। ऐसे में इस प्रोजेक्ट का क्या हुआ इसपर किसी ने ज्यादा ध्यान दिया नहीं। मगर अब इसे लेकर कुछ पुख्ता रिपोर्ट्स आ रही हैं ।
ये भी पढ़े:लंबे बाल और सफेद दाढ़ी में शाहरुख खान का फोटो वायरल, जानें तस्वीर की सच्चाई
आशिक अबू ने शाहरुख़ के साथ अपनी फिल्म को लेकर खुलके बात की है। रिपोर्ट में बताया गया कि, आशिक ने शाहरुख़ के साथ मीटिंग होने की बात मानी है। उन्होंने कहा कि वो शाहरुख़ को कहानी का आईडिया सुना चुके हैं। अबू ने यह भी कहा कि इस रोल कैरेक्टर और कहानी को डेवलप करने में बहुत ज्यादा समय लगेगा और इस बीच महामारी आने से उनकी मीटिंग्स टलती चली गयीं और फिर इसके जाने के बाद चीज़ें बहुत स्लो स्पीड से आगे बढ़ रही हैं क्योंकि तब शाहरुख़ का पूरा शिड्यूल ही बदल गया।
ये भी पढ़े:शाहरुख-आलिया की जोड़ी फिर आएगी नजर, फिल्म अलाउंसमेंट के साथ ही धन वर्षा
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए आशिक ने कहा है कि जानेमाने डायरेक्टर श्याम पुष्करण, शाहरुख़ के साथ उनकी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखेंगे। और अबू ने यह भी कन्फर्म किया कि ये फिल्म आने वाले समय में कभी भी हो सकती है। शाहरुख़ फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि किंग खान अब अपने रोल्स में और ज्यादा एक्सपरिमेंट करने के लिए तैयार हैं और नए-नए प्रोजेक्ट चुनने पर ध्यान दे रहे हैं।