शमिता शेट्टी की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें, आइए जानते हैं

Shamita Shetty : बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन ( fitness queen shilpa shetty ) कही जाने वाली शिल्पा शेट्टी की छोटी और लाडली बहन शमिता शेट्टी को हम सभी जानते हैं. “मोहब्बत” फिल्म से ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी. शमिता सिर्फ अभिनेत्री के तौर पर नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी ( Shamita Shetty ) की बहिन के तौर पर ज्यादा जानी जाती है. शमिता शेट्टी का जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था. इनका जन्म मुंबई के चेंबूर का है.
शमिता शेट्टी के पिता का नाम ( Shamita Shetty father ) सुरेंद्र शेट्टी और माता का नाम ( Shamita Shetty mother ) सुनंदा शेट्टी है. शमिता शेट्टी की एक बहन ( Shamita Shetty sister ) भी हैं जो इन पर जान छिड़कती हैं. जिनका नाम शिल्पा शेट्टी है.
एजुकेशन की बात की जाए तो शमिता शेट्टी ने ( Shamita Shetty childhood ) अपनी शुरुआती स्कूलिंग सैंट एंथोनी गर्ल हाई स्कूल से की थी जो चेंबूर में ही स्थित है. उसके बाद यह स्नातक के लिए सिडेनहैम कॉलेज चली गई. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म “मोहब्बतें” से की थी. इस फिल्म को आज भी देखने से लोग खुद को नहीं रोक पाते.
यह फिल्म दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ चुकी है. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर ( Shamita Shetty item number ) डांस भी किए जिनके लिए काफी फेमस थी. कुछ समय ब्रेक लेने के बाद शमिता फिल्म “फरेब” और फिल्म “जहर” जैसी फिल्मों में दिखाई दीं जो काफी हिट भी रही थीं.
इन फिल्मों में शमिता शेट्टी ने कुछ इंटिमेट सीन भी दिए थे. धीरे-धीरे करके ईन का कैरियर खत्म हो जा रहा था. खबरों के मुताबिक ऐसा भी कहा जाता है कि वह कुछ समय के लिए डिप्रेशन में भी चली गई थी. लेकिन बिग बॉस में शमिता शेट्टी कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आई. उन्हें कलर्स के डांस रियलिटी शो में भी देखा गया था.
हालांकि जिस सीजन में वह बिग बॉस के ( Shamita Shetty in bigboss house ) घर में गई थी, वह काफी अच्छा खेल भी रही थी लेकिन अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी की वजह से उन्हें उस शो से अचानक जाना पड़ा, लेकिन साल 2021 में उन्हें खुद को प्रूफ करने का एक और मौका मिला और शमिता बिग बॉस 15 में भी बिग बॉस के घर में आईं थीं. इतना ही नहीं वह OTT का हिस्सा भी रह चुकी थी.
जहां उनके और राकेश के बीच के रिश्ते की बात हर जगह फैल गई. वहीं वह अपने रिश्ते को लेकर खुलासा कर चुकी है. अभी अभिनेत्री फिल्मों से दूर अपनी निजी दुनिया में काफी एंजॉय कर रही है.
Read More :
शहनाज गिल को क्यूँ कहा जाता है पंजाब की कैटरीना कैफ, आइए जानते हैं