पहले ही दिन की कमाई में पिट गयी रणबीर कपूर की “शमशेरा” मूवी, देखने जाने से पहले पढ़ ले ये खबर

पहले ही दिन की कमाई में पिट गयी रणबीर कपूर की “शमशेरा” मूवी, देखने जाने से पहले पढ़ ले ये खबर

यशराज फिल्म्स के तहत बनी बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। फैन्स बड़े ही बेसब्री के साथ बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) का इंतजार कर रहे थे। 22 जुलाई शुक्रवार को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई ई, लेकिन फिल्म को काफी ठंडा रिस्पांस मिला। बड़े बजट वाली इस फिल्म से दर्शकों को खासी उम्मीदें थी लेकिन पहले दिन फिल्म की कमाई काफी कम रही है।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। लेकिन इतने बड़े स्टार कास्ट होने के बावजूद भी इस फिल्म की ओपनिंग बहुत ही ठंडी रही है। फिल्म ‘शमशेरा’ की पहले दिन की कमाई देखते हुए यह लग ही नहीं रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में अपना बजट भी हासिल करने में कामयाब होंगी।

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार ‘शमशेरा’ (Shamshera) ने अपने पहले दिन करीब 10-11 करोड़ की कमाई ही की है जो कि फिल्म के बजट के दस प्रतिशत से भी कम है। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। ऐसे में अब मेकर्स को इस फिल्म के असफल होने पर बहुत ही बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं।

‘शमशेरा’ (Shamshera) को लेकर बीते काफी समय से फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है। वैसे एडवांस बुकिंग में फिल्म को बढ़िया रिस्पांस मिला था लेकिन पहले दिन की कमाई (Shamshera box office collection day 1) और समीक्षकों की प्रतिक्रिया के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आने का अंदाजा भी है।

भूल भूलैया 2 से भी पीछे रह गई शमशेरा
रणबीर और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार्स की मौजूदगी में यह फिल्म अपने पहले दिन भूल भूलैया को भी नहीं पछाड़ पाई। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म अपने पहले दिन ही 14 करोड़ का बिजनेस बटोर लिया था।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *