सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने निधन से पहले शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ अपना आखिरी रोमांटिक सॉन्ग ‘हैबिट’ शूट किया था और इस वीडियो को अब रिलीज़ किया गया है। वीडियो में सिडनाज के रोमांस से ज्यादा शहनाज गिल की उदासी फैन्स के दिलों को कचोट रही है। इस वीडियो में कुछ झलकियां दोनों के रोमांस की है, वहीं शहनाज कई जगह आधी-अधूरी सी दिख रही हैं और उनके चेहरे पर छाई उदासी की वजह पूरी दुनिया जानती है।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का आखिरी रोमांटिक वीडियो हुआ रिलीज़
सिडनाज के इस गाने के लिए श्रेया घोषाल और आर्को मुखर्जी ने अपनी आवाज दी है। चूंकि इस गाने का वीडियो पूरा नहीं हो पाया था जिसके बाद मेकर्स ने इसे शहनाज गिल के साथ पूरा करने का फैसला लिया। वीडियो में शाहनाज़ के आंसू आप भले न देख पा रहे हैं, लेकिन उनके दिल के दर्द की कहानी उनका चेहरा बता रही है। वह कुछ भले न कह रही हों लेकिन उनके एक्सप्रेशंस एक खूबसूरत सपना के बिखरने की सारी कहानी कह रहे हैं।
इस वीडियो को पूरा करने के लिए मेकर्स ने BTS सीन का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें सिद्धार्थ और शहनाज की मस्ती भी दिख रही है। इस आखिरी वीडियो में सिडनाज के फैन्स के लिए वो सबकुछ है जो उनके दिलों पर अपने चहेते स्टार के लिए दस्तक देने के लिए काफी है।