Shehnaaz Gill ने ऑफ शोल्डर ड्रेस मे करवाया फोटोशूट,आहें भरते हुए फैंस ने कहा ‘ओफफो’

बिग बॉस फेम, एक्ट्रेस-सिंगर शहनाज गिल को कौन नहीं जनता है।उनके और सिद्दार्थ शुक्ला कि जोड़ी को हर कोई पसंद करता था।जल्द ही शहनाज बॉलीवुड में कदम रखने वाली है।हाल ही मे शहनाज ने बेहद ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है । फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
शहनाज ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना हैं। उन्होंने अपने लुक को चोकर से एक्सेसराइज़ किया है और मेसी बन लुक में हैं। वह हमेशा की तरह ही आकर्षक दिखती हैं।
ये फोटोज शहनाज ने डब्बूरतनानी के लिए किया है।शहनाज गिल इससे पहले डब्बू रतनानी के लिए कई फोटोशूट करवा चुकी हैं। इस बार भी एक्ट्रेस डब्बू रतनानी के कैमरे के सामने रिवीलिंग ड्रेस में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आईं.
कुछ फोटोज में शहनाज अपना फिगर भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने अपने वजन कम कर स्लिम फिगर पाया है. फोटोशूट पर फैंस पूरी तरह फिदा दिख रहे हैं. कोई उफ्फ ब्यूटी तो कोई शाहनाज को गॉर्जियस बुला रहा है.
View this post on Instagram