सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर फूट-फूटकर रोती दिखीं शहनाज गिल, आपको भी इमोशनल कर देगा ये VIDEO

Shilpi Soni
3 Min Read

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके करीबी और फैंस अभी तक उभर नहीं पाए हैं। उन्हें यकीन ही नहीं होता कि उनका फेवरेट एक्टर अब उनके बीच नहीं हैं। सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी खास दोस्त शहनाज गिल आज भी गहरे दुख में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सिद्धार्थ को याद करके फूट-फूटकर रो रहीं हैं।

वायरल हो रहा है ये वीडियो

सिद्धार्थ की मौत के बाद फैंस को शहनाज गिल की काफी चिंता हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग शहनाज से मजबूत बनने की गुजारिश करते दिखाई देते रहते हैं। फैंस शहनाज गिल से सिद्धार्थ शुक्ला की यादों के साथ स्ट्रांग बनने की सलाह देते हैं। खबरें तो ये भी थीं कि शहनाज और सिद्धार्थ अपने दोस्ती को आगे बढ़ाने की सोच रहे थे। ऐसे में सिद्धार्थ का हमेशा से इस तरह चले जाना शहनाज को तोड़ गया।

सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी डेब्यू फिल्म ‘हौंसला रख’ के प्रमोशन पर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं।

फैंस हो रहे इमोशनल

इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (सिडनाज) के फैंस का दिल टूट गया है। इसे देख फैंस की आंखें नम हो रहीं हैं। फैंस शहनाज को ऐसे फफक-फफक रोते हुए देख नहीं पा रहे हैं। वीडियो में पास बैठे दिलजीत दोसांझ उन्हें समझाते, चुप कराते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘हौंसला रख’ के प्रमोशन का ये वीडियो आपको भी इमोशनल कर देगा। वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया हैं।

Shehnaaz Cries Saying Sidharth Mera Bachcha: emotional shehnaaz gill kept saying sidharth mera bacha at the crematorium was at sidharth shukla feet- श्मशान भूमि में सिद्धार्थ के पैरों में बैठी रहीं शहनाज, '

हाल ही में रिलीज किया “तू यहीं हैं” गाना

 

बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने के लिए एक सॉन्ग रिलीज किया “तू यहीं हैं”। फैंस ने इस गाने को हिट बना दिया, यूट्यूब पर ये गाना नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं इस गाने को लेकर कुछ लोगों ने शहनाज को ट्रोल भी किया, उनका कहना है कि शहनाज, सिद्धार्थ के निधन के बाद इमोशनल फैंस का फायदा उठा रही हैं। हालांकि अली गोनी समेत कई सेलेब्स ने शहनाज का सपोर्ट भी किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *