सलमान खान के जन्मदिन पर शेर्लिन चोपड़ा ने लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

सलमान खान के जन्मदिन पर शेर्लिन चोपड़ा ने लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

Sherlyn Chopra on Salman Khan: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को आप सभी जानते होंगे. वह एक जानी मानी भारतीय अभिनेत्री हैं. ऐक्टिंग के साथ साथ वह मोड़लिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं. Sherlyn बिग बॉस सीजन 3 में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में sherlyn ने फिल्म इंडस्ट्री के भाई जान (Salman Khan) को उनके जन्मदिन पर बधाई देने से मना कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान पर साजिद खान (Sajid Khan) को मीटू आरोपों से बचाने का भी आरोप लगाया है.

Sherlyn Chopra ने लगाए Salman Khan पर आरोप

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक बार फिर अपने मुद्दे में सलमान खान का नाम सम्मलित कर दिया है. उन्होंने बीते दिनों साजिद खान (Sajid Khan) पर मीटू आरोपों की कतार लगा दी थी. लेकिन शर्लिन के आरोप अभी भी थमे नहीं हैं उन्होंने सलमान खान (Salman Khan Birthday) के खिलाफ उनके जन्मदिन के दिन ही जाने क्या क्या आरोप लगा दिए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_)

हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे साफ जाहिर है कि सलमान खान (Salman Khan Sherlyn Chopra) उनके अगले टार्गेट होंगे. Sherlyn ने यह भी कहा कि मैं क्यूँ सलमान खान को बधाई दूं!

शर्लिन चोपड़ा कह दी इतनी बड़ी बात

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) हाल में पब्लिक प्लेस पर स्पॉट की गयीं थीं. जहां उन पर पैपराजी द्वारा ऑन कैमरा कई सवाल उठाए गए कि आने वाले साल में वह किसे टारगेट करने वाली हैं, जिसके बाद उन्होंने बिना वक़्त लिए सलमान खान (Salman Khan) का नाम बिना किसी झिझक के लिया. पैपराजी ने जब भाई को बर्थडे विश करने को कहा तब शर्लिन कहती हैं कि उन्होंने मेरे लिए क्या किया है? उन्होंने पीड़ित महिलाओं के लिए क्या किया है? तब मैं उन्हें जन्मदिन की बधाईयाँ क्यूँ दूं?

साजिद खान (Sajid Khan) नजर आ रहे हैं बिग बॉस में

एक मराठी एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बात करते हुए शर्लिन कहती हैं कि , ‘इतने सारे लोग झूठ नहीं बोल सकते है, सलमान खान (Salman Khan) उन्हें क्यूँ बचाना चाहते हैं यह कोई नहीं जानता.

‘शर्लिन चोपड़ा की यह वीडियो भर-भरकर लाइक और कमेंट्स बटोर रही है. बताते चलें, शर्लिन चोपड़ा ने इससे पहले भी सलमान खान को लेकर कई बातें कहीं थीं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में जब तक साजिद खान के पर सलमान खान की नजर है, तब तक साजिद सेफ जोन में ही रहेंगे, ये तो तय है.

Read More : 

रश्मिका मंदाना ने सलमान खान से कर ली हैं शादी, माथे पर सिंदूर, लाल चूड़ा और लाल साड़ी के साथ वायरल हुई तस्वीरें

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *