पहली पुलिसवाली बनीं Shilpa Shetty, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स से पहला लुक OUT

पहली पुलिसवाली बनीं Shilpa Shetty, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स से पहला लुक OUT

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्मों के जरिए तो अपने फैंस का दिल जीत ही चुकी हैं. इसके अलावा टीवी पर भी रिएलिटी शो जज बनकर दर्शकों को जमकर इंप्रेस कर चुकी हैं. वहीं, अब शिल्पा अपने एक नए अवतार में फैंस के सामने आने वाली हैं और ये उनका धमाकेदार ओटीटी डेब्यू होगा. शिल्पा शेट्टी, मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी  की ओटीटी कॉप यूनिवर्स ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का हिस्सा होने वाली हैं जिसका पहला लुक सामने आ चुका है. इस फर्स्ट लुक में शिल्पा शेट्टी पुलिसवाली के धांसू लुक में दिखाई दे रही हैं.

शेयर किया धमाकेदार लुक

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित शेट्टी की ओटीटी कॉप यूनिवर्स से अपना पहला लुक शेयर किया है. इस लुक में शिल्पा ब्लैक यूनिफॉर्म पहने और ब्लैक सनग्लासेस लगाए दिख रही हैं. उनके हाथ में एक गन है और बैकग्राउंड में जलती हुई गाड़ियां दिखाई दे रही हैं. इस ओटीटी प्रोजेक्ट का टाइटल है- ‘द पुलिस फोर्स’ जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद पहली महिला महिला इंस्पेक्टर के किरदार में दिख रही हैं. यहां देखें शिल्पा का ये धांसू लुक-

शिल्पा शेट्टी ने किया खुलासा

इस फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- ‘पहली बार ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आग लगाने के लिए तैयार हूं. एक्शन किंग रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स ज्वाइन करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं’.

इसके आगे उन्होंने लिखा- ‘#IndianPoliceForceOnPrime अब फिल्म हो रही है’. अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन ये ऐलान हो गया है इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *