बॉलीवुड एक्टर का शॉकिंग खुलासा, ‘महिलाएं ही नहीं पुरुष भी होते हैं कास्टिंग काउच का शिकार’

Shilpi Soni
3 Min Read

एक्टर विक्की अरोड़ा इंटरनेशनल वेब सीरीज ‘बीचम हाउस’ में एक्टिंग करने से लेकर कई अन्य वेब प्रोजेक्ट में सफलता हासिल कर चुके हैं। हालांकि, अब एक्टर ने इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच का खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी ये जर्नी आसान नहीं रही है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए विक्की अरोड़ा ने बताया….”मैं जानता हूं कि यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। इसमें मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी। मैंने जितने ऑडिशन दिए हैं, उसका रिकॉर्ड रखने की मेरी आदत है और यह 6000 से अधिक है। एक दिन में, मैं तीन ऑडिशन में जाता था। और फिर भी इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि इतनी मेहनत के बाद भी मैं शॉर्टलिस्ट हो जाऊंगा। बीमार होने पर भी मैं ऑडिशन के लिए जाता था। यह एक निरंतर संघर्ष था। यह शारीरिक और मानसिक रूप से आसान नहीं रहा है।”

विक्की अरोड़ा ने अपने शुरुआती दिनों में बेतुके प्रस्तावों को भी याद किया और कहा…”मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है। मुझे समझौता करने के लिए कहा गया है। मेरे पास कई ऐसे लोग हैं जो मुझे फोन करते हैं और फोन पर कुछ बहुत ही हास्यास्पद चीजें पूछते हैं। लोगों में फोन पर किसी से यह पूछने का दुस्साहस कैसे हो सकता है कि आपको समझौता करना चाहिए?”

विक्की ने साफ किया कि उन्हें वास्तव में खुद को सख्त करना पड़ा। ऐसा करना मुश्किल था क्योंकि वह इसे अपने माता-पिता के साथ साझा नहीं कर सके।

माता पिता से नहीं साझा की अपनी आपबीती

एक्टर बताते हैं…”आपको बहुत सावधान रहना होगा और जब भी आप स्थिति में हों तो सतर्क रहना होगा। आपको संकेतों को पढ़ना है और इसे अपने आप पर इतना प्रभावित नहीं होने देना है कि आप हार मान लें। मेरे माता-पिता का बहुत सहयोग रहा है। लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता था क्योंकि मैंने उनके साथ साझा नहीं किया था। वे सिर्फ इतना जानते थे कि मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं। मैंने उन्हें कभी नहीं बताया कि मैं जिस दौर से गुजर रहा था, वह यही है।’

Actor Vicky Arora talks about his character Bhargav in Akkad Bakkad Rafu  Chakkar

बता दें कि, विक्की अरोड़ा ने मल्टी स्टारर ‘खजूर पे अटके’ के साथ अपना फीचर डेब्यू किया था। हाल ही में उन्हें वेब प्रोजेक्ट ‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ में देखा गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *