अमेरिका में हर साल मनाया जाता है श्रेया घोषाल का दिन, इसके पीछे भी है काफी दिलचस्प कहानी

Muskan Baslas
3 Min Read

Bollywood Playback Singer Shreya Ghoshal : फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी गायिका श्रेया घोषाल ( shreya ghoshal ) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 में हुआ था. श्रेया पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखती हैं. श्रेया ने अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया है. शुरुआत में जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं तब उन्हें सभी लता मंगेशकर की आवाज बताते थे. लोग यहां तक कहते थे कि उनकी आवाज में लता मंगेशकर जैसा सुर है. श्रेया ने अपनी आवाज के लिए कई पुरस्कार ( shreya ghoshal award ) भी हासिल किए हैं. उनकी मधुर आवाज हर किसी के दिल में अपनी जगह बना चुकी है.

जीते हैं कई पुरस्कार

अपनी सुरीली आवाज से श्रेया घोषाल ने लोगों के दिलों में अलग ही जगह बना ली है. श्रेया ने ऐसी उपलब्धि अपने नाम की है जो नॉर्मल सिंगर ( bollywood singer shreya ghoshal )  नहीं कर पाते हैं.

अपने देश भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी श्रेया घोषाल को एक सम्मान की नजर से देखा जाता है. श्रेया के गाने विदेशों में भी सुने जाते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यूएस के गवर्नर भी श्रेया घोषाल के दीवाने है. उन्हें श्रेया की आवाज काफी ज्यादा पसंद है.

अमेरिका में है श्रेया के गानों की दीवानगी

दरअसल हुआ कुछ यूं कि श्रेया ने 6 साल की उम्र से संगीत की शिक्षा लेना प्रारंभ कर दिया था. बहुत कम उम्र से ही उन्हें संगीत में काफी रूचि थी. श्रेया को सुरों की मल्लिका भी कहा जाता है और खास बात यह है कि साल 2010 में श्रेया घोषाल को अमेरिका ( shreya ghoshal in america concert ) में जाने का मौका मिला था.

अमेरिका में इस भारतीय गायिका को काफी सम्मान मिला. उसी दिन से वह दिन हमेशा श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाया जाता है. लोग इस दिन को काफी ज्यादा सेलिब्रेट करते हैं. उस दिन यूएस के गवर्नर को श्रेया घोषाल की आवाज काफी पसंद आई थी.

तभी से 26 जून को उन्होंने श्रेया घोषाल डे मनाना प्रारंभ कर दिया था. भारतीय लोगों को श्रेया घोषाल पर काफी गर्व है कि उनकी वज़ह से पूरे भारत का नाम रोशन हुआ था.

Read More : 

एक गाने ने बदल दी तनुश्री दत्ता की जिंदगी, पहले कार का ब्रेक फेल किया, उसके बाद पानी में जहर देने की कोशिश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *