श्रेयस अय्यर रहे खुशकिस्मत, गेंद स्टम्प पर लगने के बावजूद भी रहे नॉट आउट

श्रेयस अय्यर रहे खुशकिस्मत, गेंद स्टम्प पर लगने के बावजूद भी रहे नॉट आउट

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है.इस दौरान बेहद ही रोमांचक नजारा देखने को मिला. श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनकी आज किस्मत अच्छी थी इसलिए वह आउट होते-होते भी नॉट आउट हो गए. श्रेयस अय्यर आज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इसी दौरान एक तेज गेंद अगर स्टम्प को छू गई, लेकिन गिल्ली नीचे ना गिरने की वजह से बल्लेबाज आउट नहीं हुआ.

ऐसा कह सकते हैं कि आज का दिन श्रेयस अय्यर के लिए बहुत ही अच्छा और भाग्यशाली है क्योंकि क्रिकेट जैसे खेल में ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है. ऐसा बहुत ही कम होता है कि गेंद विकेट को टच कर जाए और वह आउट ना हो. इसलिए कह सकते हैं कि आज श्रेयस अय्यर का दिन काफी भाग्यशाली रहा है. उनके साथ ही बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच के दौरान उन्होंने अपना 35वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही अच्छी फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया.

इस टेस्ट सीरीज के कप्तान केएल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और ऐसा कह सकते हैं कि अब उनकी तो आदत सी हो गई है कि वह जल्दबाजी में आउट हो जाते हैं. उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो केएल राहुल केवल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

जैसे ही टेस्ट सीरीज में कप्तान केएल राहुल 22 रन के कम स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. लोग केएल राहुल के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनको जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं. लोगों का कहना है कि केएल राहुल को कप्तान बनाने से अच्छा तो चेतेश्वर पुजारा को टीम का कप्तान बनाना चाहिए था. वह कम से कम अच्छी और लंबी पारी तो खेल रहे हैं.

इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 20 रन बना कर आउट हो गए. इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अपना अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे. ऋषभ पंत ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *