इस आलीशान महल में शादी करने जा रहे हैं सिद्धार्थ-कियारा, एक रूम का किराया है डेढ़ लाख रूपये

Durga Pratap
4 Min Read

पिछले साल से लेकर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगातार शादियों का सीजन चल रहा है. हाल ही में 23 जनवरी को 1 गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल की शादी हुई है और अब इंडस्ट्री के एक और कपल की शादी की खबरें सुनने में आ रही है. इस समय एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और हॉट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड है. सिद्धार्थ-कियारा 8 फरवरी को शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक इन दोनों की शादी की रस्में चलेंगी और 8 फरवरी को यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस समय हर तरफ सिद्धार्थ-कियारा की शादी की चर्चाएं ही चल रही है. लेकिन इनकी शादी को लेकर एक जगह की चर्चा काफी हो रही है और वो जगह है, जहां पर इनकी शादी होने वाली है.

 सिद्धार्थ-कियारा

सूर्यगढ़ पैलेस में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी

बॉलीवुड के इस खूबसूरत और क्यूट कपल ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर में स्थित आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है. देखा जाए तो आथिया शेट्टी और केएल राहुल के बाद इस साल की यह दूसरी सबसे बड़ी शादी होगी.

अगर हम जैसलमेर में स्थित शाही महल सूर्यगढ़ पैलेस के बारे में बात करें तो यहां का हर रूम लग्जरी लाइफ़स्टाइल और सुविधाओं से भरपूर है. सूर्यगढ़ पैलेस में सबसे महंगा और सुंदर कमरा थार हवेली का है जिसमें इनडोर पूल और शानदार आउट सीन के साथ तीन बेडरूम दिए गए हैं. शाही सुविधाओं से भरपूर और लैविश रूम का एक रात का किराया 1,30,000 रूपये है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर आप फरवरी के महीने में यहां 1 दिन का स्टे करते हैं तो थार के रेगिस्तान में मौजूद इस सूर्यगढ़ पैलेस में एक रूम का किराया 24,000 रुपए से लेकर 76,000 रूपये तक है.

इस शाही महल में देखने लायक होता है रात का सीन

इस शाही महल में रात के समय लोकगीत, ठंडा रेगिस्तान और चारो तरफ जगमगाती लाइटों की रोशनी में यहाँ का नजारा देखने लायक होता है. इंडिया टुडे के अनुसार इस कपल को ये जगह काफी खूबसूरत लगी और इसीलिए उन्होंने यहां शादी करने का फैसला किया.

सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तैयारियां काफी जोरों शोरों से चल रही है. ये खूबसूरत सा कपल अपनी शादी में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रखना चाहता और इसीलिए उन्होंने समय रहते हुए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को अपने वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुन लिया.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में 84 कमरे बुक कर लिए गए हैं और इसके साथ ही आने वाले मेहमानों के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों की व्यवस्था भी कर ली गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी ‘शेरशाह’ फिल्म के सेट से शुरू हुई थी. इसके साथ ही कुछ समय पहले के ब्रेकअप की खबरें भी काफी वायरल हो रही थी. लेकिन अब यह कपल जल्द ही शादी करने जा रहा है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *