क्यारा आडवाणी ने पहले ही सिद्धार्थ को कहा था अपना हसबैंड, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

क्यारा आडवाणी ने पहले ही सिद्धार्थ को कहा था अपना हसबैंड, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Siddhartha Malhotra And Kiara Adwani Couple Goal : यूं तो सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का माहौल बना हुआ है. हर कोई अपनी शादी के पिक्चर्स सोशल मीडिया ( siddhartha malhotra and kiara advani )  पर पोस्ट करने में लगा है लेकिन एक शादी जो इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित रही है वह है क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी. उनके वेडिंग के चर्चे पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं. सिद्धार्थ और क्यारा सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज ( siddhartha malhotra and kiara advani viral pictures ) और वीडियो ( siddhartha malhotra and kiara advani viral videos ) शेयर करने में लगे हैं. यहां तक कि दोनों को मिलते ही न्यूज रिपोर्टर रिकार्ड करने की कोशिश करते हैं. इन सभी के बीच एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसे देखकर फैंस भी काफी हैरान हैं.

इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि सिद्धार्थ एक परफ्यूम ( siddhartha malhotra viral viodeos ) के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में सिद्धार्थ आगे अपनी बात जारी करते हुए कहते हैं कि मेरी नाइट परफ्यूम लिस्ट में एक बहुत बढ़िया परफ्यूम ऐड होने जा रहा है. हो सकता है यह मेरी पत्नी क्यारा को काफी पसंद भी आएगा.

सिद्धार्थ द्वारा क्यारा को पत्नी कहा जाना फैंस को काफी खुश कर देता है. सिद्धार्थ ने जब क्यारा को पत्नी ( siddhartha malhotra and kiara advani marriage ) कहा तो लोगों के दिल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. कमेंट बॉक्स में लोग बार बार हार्ट इमोजी शेयर करने लगे थे. फैंस भी सिद्धार्थ और क्यारा को बेस्ट हस्बैंड वाइफ की जोड़ी बताते हैं और बेस्ट कपल के पोस्ट में इन दोनों को टैग भी करते हैं.

इवेंट में शिरकत करने के अलावा दोनों ही एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किए गए थे. हालांकि उन्हें देखते ही पैपराजी अपना कैमरा उनके सामने ला देते हैं. लेकिन दोनों को बोलना ज्यादा नहीं पसंद है.

स्माइल करके दोनों ही सभी के दिल को लूट लेते हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल ने अपने फैंस के साथ बेस्ट हर मोमेंट शेयर किया था. फिर चाहे वह संगीत या मेहंदी हो या फिर हल्दी की तस्वीरें, उनके पिक्चर्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो क्यारा ( siddhartha malhotra and kiara advani upcoming film ) अपनी आने वाली फिल्म “सत्य प्रेम की कथा” में दिखाई देंगी. उनकी पिछली फिल्म भूल भुलाया 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी आए थे. यदि बात सिद्धार्थ मल्होत्रा की करें तो फिलहाल वह रोहित शेट्टी की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी भी नजर आने वाले हैं.

Read More : 

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *