Sidhu Moose वाला को हो गया था अपने जाने का पूर्वाभास – अपने आखिरी गाने में उन्होंने ने बताया था जाने का समय , दिन और जगह

Shilpi Soni
3 Min Read

देशभर की आंखें इस समय नम हैं, क्योंकि म्यूजिक की दुनिया का एक रौशन चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है। 29 मई को कुछ लोगों ने फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला करके उन्हें गोलियों से छन्नी कर दिया। 28 साल के टैलेंटेड सिंगर ने गोलियां लगने के बाद हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

अपनी आवाज से म्यूजिक इंड्स्ट्री में तहलका मचाने वाले सिद्धू मूसेवाला हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं। सिंगर की मौत से उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिद्धू मूसेवाला के चाहनेवालों ने सिंगर की मौत और उनके गानों ‘295’ और ‘The last ride’ में अद्भुत संयोग ढूंढ निकाला है।

गानो से सिद्धू मूसेवाला की मौत का कनेक्शन

दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के सॉन्ग ‘The last ride’  की प्रमोशनल इमेज में एक क्राइम सीन था, जिसमें बंदूक देखी जा सकती है और असल जिंदगी में भी सिंगर की गोली मारकर हत्या की गई है। संयोग की बात ये भी है कि सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘The last ride’ सिंगर की मौत से दो हफ्ते पहले 15 मई को ही उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। किसे पता था कि सिद्धू मूसेवाला का ‘The last ride’ गाना उनका आखिरी गाना ही बन जाएगा।

अब बात कर लेते हैं एक और संयोग की, जिसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे।  सिद्धू मूसेवाला ने ‘295’ के नाम से पिछले साल जुलाई में अपना एक गाना रिलीज रिलीज किया था।  आप अगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की तारीख देखेंगे तो वो भी 29-5 है।  29 तारीख और पांचवां महीना….

सिद्धू की मौत के संयोग पर फैंस ऐसे कर रिएक्ट

अब आप इसे कोई इत्तेफाक कहेंगे या कुछ और…ये तो आप ही तय करिए लेकिन सिंगर के फैंस इस संयोग पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं सिद्धू मूसेवाला के फैंस का इस संयोग के बारे में क्या कहना है…..

https://twitter.com/CryptoMisl/status/1530902006235373568?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1530902006235373568%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fnews%2Fstory%2Fsidhu-moose-wala-date-of-death-and-his-songs-295-and-the-last-ride-has-connection-know-details-here-tmov-1472934-2022-05-30

यूजर्स का कहना है कि ‘अगर उनके गानों को ध्यान से सुना और पढ़ा जाए तो वो सिंगर की असल जिंदगी और मौत से काफी मेल खाते हैं।’

कैसे हुई सिद्धू मूसेवाला की मौत?

29 मई को कुछ आज्ञात लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला हुआ था। घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां मिली मिली हैं। यह भी पता चला है कि इस हमले में आठ से दस हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *