Sidhu Moose वाला को हो गया था अपने जाने का पूर्वाभास – अपने आखिरी गाने में उन्होंने ने बताया था जाने का समय , दिन और जगह

देशभर की आंखें इस समय नम हैं, क्योंकि म्यूजिक की दुनिया का एक रौशन चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है। 29 मई को कुछ लोगों ने फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला करके उन्हें गोलियों से छन्नी कर दिया। 28 साल के टैलेंटेड सिंगर ने गोलियां लगने के बाद हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
अपनी आवाज से म्यूजिक इंड्स्ट्री में तहलका मचाने वाले सिद्धू मूसेवाला हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं। सिंगर की मौत से उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिद्धू मूसेवाला के चाहनेवालों ने सिंगर की मौत और उनके गानों ‘295’ और ‘The last ride’ में अद्भुत संयोग ढूंढ निकाला है।
गानो से सिद्धू मूसेवाला की मौत का कनेक्शन
दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के सॉन्ग ‘The last ride’ की प्रमोशनल इमेज में एक क्राइम सीन था, जिसमें बंदूक देखी जा सकती है और असल जिंदगी में भी सिंगर की गोली मारकर हत्या की गई है। संयोग की बात ये भी है कि सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘The last ride’ सिंगर की मौत से दो हफ्ते पहले 15 मई को ही उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। किसे पता था कि सिद्धू मूसेवाला का ‘The last ride’ गाना उनका आखिरी गाना ही बन जाएगा।
अब बात कर लेते हैं एक और संयोग की, जिसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे। सिद्धू मूसेवाला ने ‘295’ के नाम से पिछले साल जुलाई में अपना एक गाना रिलीज रिलीज किया था। आप अगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की तारीख देखेंगे तो वो भी 29-5 है। 29 तारीख और पांचवां महीना….
सिद्धू की मौत के संयोग पर फैंस ऐसे कर रिएक्ट
अब आप इसे कोई इत्तेफाक कहेंगे या कुछ और…ये तो आप ही तय करिए लेकिन सिंगर के फैंस इस संयोग पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं सिद्धू मूसेवाला के फैंस का इस संयोग के बारे में क्या कहना है…..
What a Coincidence !
Track 295 :- aaj ki date n month 29-5
One of his last song was " the Last Ride"💔#sidhumoosewala 💔 pic.twitter.com/2FpYQUxaHE
— Mubeen (@Mubeen66361115) May 29, 2022
The fact that Sidhu Moose Wala's last song was named "THE LAST RIDE" and "295" which is today's date and his cover is so similar to his death is all so damn crazyyyyy man fr pic.twitter.com/trEcTdSy4q
— yumna🌻 (@mujjycryarahahy) May 29, 2022
Aaj Ka Date bhi 29/5 Or Song bhi tha 295 can't believe this
RIP LEGEND 💔#sidhumoosewala pic.twitter.com/eTWZvdAja1
— Anas Abbasi – अनस अब्बासी – أنس عباسي🇮🇳 (@AnasAbbasioffi1) May 29, 2022
#SidhuMoosewala
his song : 295
He died on 29/5
RIP legend 💐🙏😭 pic.twitter.com/POxLdZ2xmv— Arpan Edy (@Arpan10874220) May 29, 2022
Crazy how life works sometimes
Moosewala had just dropped "The Last Ride"
The image featured on it is the crime scene from Tupac's assassination
Where he also was shot and killed whilst sat in the front right-hand seat of the car. pic.twitter.com/3tBv47B3tv
— Crypto Singh (@CryptoMisl) May 29, 2022
यूजर्स का कहना है कि ‘अगर उनके गानों को ध्यान से सुना और पढ़ा जाए तो वो सिंगर की असल जिंदगी और मौत से काफी मेल खाते हैं।’
कैसे हुई सिद्धू मूसेवाला की मौत?
29 मई को कुछ आज्ञात लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला हुआ था। घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां मिली मिली हैं। यह भी पता चला है कि इस हमले में आठ से दस हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे।