BSNL के 228 रुपये के रिचार्ज से सालभर चलेगा सिम कार्ड- दूसरी कंपनी से BSNL ज्वाइन करने पर मिलेगा सब फ्री

BSNL के 228 रुपये के रिचार्ज से सालभर चलेगा सिम कार्ड- दूसरी कंपनी से BSNL ज्वाइन करने पर मिलेगा सब फ्री

आधुनिक दौर में देखा जाता है कि लोगों के पास में एक से अधिक सिम होती है, लेकिन महंगे रिचार्ज होने की वजह से हर सिम को एक्टिव नहीं रख पाते हैं, लेकिन कई लोगों की मजबूरी होती है कि सभी सिम को एक्टिव रखना पड़ता है। ऐसे में इन लोगों के लिए अब एक राहत भरी खबर सामने आई है। महंगे रिचार्ज होने के बाद भी अब अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको 230 रुपये खर्च करना पड़ेंगे जिससे आप पूरे साल यानी 365 दिन तक सिम एक्टिव रख सकते हैं।

228 रुपये में पूरे साल ले सकते है फायदा

बीएसएनल के इस प्लान से नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट हो जाती है। अगर आपके मोबाइल में दूसरा कोई डाटा प्लान या बैलेंस नहीं है फिर भी इस प्लान से सिम कार्ड एक्टिव रहती थी। यानी कि इस प्लान में आप कॉल रिसीव करने के साथ ही दूसरे फायदे भी उठा सकते हैं। अगर इस प्लान को आप पूरे साल के लिए लेते हैं तो 228 रुपये लगते हैं। यह प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है।

दरअसल, BSNL ने 19 रुपये की कीमत वाला प्लान लॉन्च किया है. 19 रुपये के रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिनों तक रहेगी. ऐसे में अगर आप अपने सिम को 12 महीने के लिये एक्टिव रखना चाहते हैं तो आपको 19 गुणा 12 यानी 228 रुपये खर्च करने होंगे. इस रिचार्ज पैक में आपको सभी सुविधाएं मिलेंगी. यूजर, ऑन नेट या ऑफ नेट 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉल कर सकता है.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *