अर्जुन के लिए बड़ा सहारा बनीं थी बहन अंशुला, करियर छोड़कर आ गई थीं इंडिया

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के अपनी सौतेली बहनें जाह्नवी कपूर और खुशी से पहले रिश्ते अच्छे नहीं थे।मगर श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला अपनी छोटी बहनों के साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं.
पूरा परिवार अक्सर साथ में नजर आता है। अब अर्जुन ने बताया है कि पिता बोनी कपूर के साथ उनके रिश्ते बेहतर हो गए हैं । जिसका क्रेडिट उन्होंने अपनी बहनों को दिया है.
अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर एक मैगजीन के कवर फोटो का हिस्सा बने हैं। दोनों ने बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। इस मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दोनों ने अपने परिवार के साथ रिश्तों के बारे में बात की है। इसी दौरान उन्होंने अपनी बहन अंशुला को लेकर कुछ ऐसा कहा जो शायद हर बहन सुनना चाहेगी
करियर छोड़कर भाई के पास आ गई थी अंशुला
अर्जुन ने खुद कहा कि अंशुला मेरे लिए मेरी बच्ची जैसी है। मैं उसके लिए बहुत प्रोटेक्टिव हूं। वो अमेरीका में पढ़ाई कर रही थी और उसी वक्त मेरी पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी वो सब छोड़कर आ गई जब उसे अमेरीका में अच्छी नौकरी मिलने वाली थी।
आज तक, उसने यह स्वीकार नहीं किया कि उसने मेरे लिए यह किया है
‘अपनी मां की मृत्यु के बाद, अर्जुन चिंतित थे कि वह, अभी भी अपने शुरुआती 20 के दशक में और एक अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद, अपने माता-पिता के बिना अपनी छोटी बहन की देखभाल कैसे करेंगे। ‘माँ का निधन हो गया, मुझे सिर्फ एक ही ख्याल आ रहा था कि मैं उसकी देखभाल कैसे करूँगा? मैं अपना ख्याल रखने के लिए तैयार था, मैं अंशुला की देखभाल कैसे करूंगा?