स्मृति ईरानी की बेटी के रिसेप्शन में आए फिल्मी जगत के सेलिब्रिटी, देखिए कुछ तस्वीरें

स्मृति ईरानी की बेटी के रिसेप्शन में आए फिल्मी जगत के सेलिब्रिटी, देखिए कुछ तस्वीरें

Smriti Irani Daughter Marriage : भारत की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( smriti irani ) को आज हर कोई जानता है. टीवी सीरियल से राजनीति तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के बल पर आज उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है. आपको बता दें स्मृति ईरानी ने 9 फरवरी को कनाडा के एक वकील से शादी की थी. जिनका नाम अर्जुन भल्ला है. हाल ही में स्मृति और अर्जुन की बेटी शनेल ईरानी (smriti irani  daughter marriage ) की शादी की चर्चा जोरों पर है. केवल शादी ही नहीं बल्कि उनका रिसेप्शन भी काफी धूमधाम से किया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि रिसेप्शन पार्टी मुंबई में ही रखी गई थी. जिसमें कोई आम सितारे नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे. शादी को राजस्थान ( smriti irani daughter marriage party ) के किले में संपन्न किया गया था.

शादी में आए हुए मेहमानों की लिस्ट बहुत ज्यादा लंबी नहीं थी. कुछ गिने-चुने मेहमानों को ही स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी में बुलाया था. 50 मेहमानों की इस शादी में सबसे ज्यादा मेहमान हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार थे. शादी के कार्यक्रम 7 फरवरी से शुरू हो गए थे और यह शादी पूरे 4 दिन तक चली थी.

एक के बाद एक फंक्शन जैसे मेहंदी, संगीत, हल्दी हर फंक्शन शनेल ने काफी एंजॉय किया था. इसके बाद 17 फरवरी को स्मृति ईरानी ने एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियों को बुलाया गया था. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ( shahrukh khan in smriti irani daughter marriage ) भी ब्लैक सूट में काफी आकर्षक दिख रहे थे.

वहीं दूसरी ओर मोनी रॉय, रॉनित रॉय, रवि किशन, एकता कपूर जैसी कई तमाम हस्तियां पार्टी में दिखाई दीं. स्मृति ईरानी और उनके परिवार ने कई सारे पिक्चर सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे. जहां एक ओर शाहरुख खान अकेले स्पॉट किए गए वहीं दूसरी ओर मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ पार्टी में शिरकत करने पहुंची थीं.

यूँ तो स्मृति ईरानी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है लेकिन अपनी बेटी को उन्होंने काफी स्ट्रांग भी बनाया है. उन्होंने अपनी बेटी को बधाइयां दी कि भविष्य में उन्हें बहुत सारी खुशियां मिले.

टीवी सीरियल की देवी यानी एकता कपूर ने भी स्मृति ईरानी की शादी की कुछ तस्वीरें ( shanail irani marriage ) शेयर की थी. जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था.

Read More : 

शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *