क्या स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट में बीफ और पॉर्क परोसा जाता है? जाने वायरल खबर की सचाई

क्या स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट में बीफ और पॉर्क परोसा जाता है? जाने वायरल खबर की सचाई

कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध रूप से रेस्टोरेंट चलाने का दावा किया है, इसके बाद कोंग्रस ने यह भी आरोप लगाए कि जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट ‘Silly Soul’ में बीफ और पॉर्क भी परोसा जाता है। जिस पर सफाई देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा है कि ”उनकी बेटी सिर्फ 18 साल की है और एक कॉलेज स्टूडेंट है उसका रेस्टोरेंट और बार से कोई लेना देना नहीं है।” इन आरोपों के खिलाफ केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाने वाले कोंग्रेसी नेताओं को नोटिस भी भेजा है।


इंटरनेट में दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी के रेस्टोरेंट में Beef और Pork सर्व किया जाता है। मालूम हो की Beef मतलब भैस और Pork मतलब सूअर का मांस…. इस दावों को लेकर लोग स्मृति ईरानी के धर्म, हिंदुत्व पर भी हमला कर रहे हैं।

KRK ने किया ट्वीट

जैसा की हम सभी जानते है की अभिनेता कमाल आर खान (KRK) अक्सर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर विवादों में रहते हैं। अब एक बार फिर KRK ने ट्वीट पर एक मेनू कार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये क्या है, ईरानी के कैफे मैं तो पोर्क और बीफ भी मिलता है। छी, छी, छी भक्तों के लिए डूब मरने के दिन आ गये।’ बता दे की सोशल मीडिया पर लोग कमाल आर खान के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वहीं यूथ कांग्रेस ने लिखा, ”गोवा के राष्ट्रीय ‘Silly Soul’ में भक्तों के लिए सूअर के साथ बीफ भी उपलब्ध है।”

पवन खेड़ा ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं ? वह, जिन्होंने 14 अप्रैल, 2022 को कहा था कि उन्हें बेटी के रेस्तरां पर गर्व है या फिर वह, जिन्होंने आज कहा कि उनकी बेटी का ‘Silly Soul’ बार एंड कैफे से कोई लेना-देना नहीं है?’

‘Silly Soul’ में बीफ और पोर्क मिलने का फैक्ट चेक….

बता दे की इंटरनेट में जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड बता कर जिसे शेयर किया जा रहा है वो Silly Soul का है ही नहीं…. बल्कि यह गोवा के रेडिसन ब्लू रिसोर्ट का है। आप खुद इसे eazydiner.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

‘Silly Soul’ का मेन्यू

इसका मतलब कांग्रेस और अन्य लोग जो बीफ और पोर्क वाले मेन्यू कार्ड को जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट का होना बता रहे हैं वो गुमराह कर रहे हैं या खुद गुमराह हैं..

 

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *