नेहा कक्कड़ के नए गाने पर महिला ने किया डांस, पति का बनाया हुआ वीडियो हो रहा वायरल

Durga Pratap
3 Min Read

Social Media: सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग हैं जो अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाते हैं. बस इन्हें देर है तो सही मौका मिलने की. ऐसा ही एक टैलेंट नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रही है. नेहा कक्कड़ फिलहाल इंडियन आइडल 13 के शो की जज है.

Social Media: नेहा कक्कड़ के गाने पर किया डांस

आपको बता दें कि इन सिंगर नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के गाने मैंने पायल है छनकाई को रीक्रिएट किया है. नेहा कक्कड़ ने इस गाने को अपने अंदाज में गाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें इस गाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

इन सब को नजरअंदाज करते हुए नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. MRS. पाटिल के नाम से मशहूर एक यूट्यूब गाने नेहा कक्कड़ के इस नए गाने पर डांस किया है. यह महिला छत पर डांस करते हुए नजर आ रही है और इस डांस का वीडियो उसके पति ने बनाया है.

social media

MRS. पाटिल ने नेहा कक्कड़ के इस नए गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि सिंगर खुद इससे इंप्रेस हो गई और इसे यूट्यूब पर प्रमोट किया है. इसके अलावा नेहा कक्कड़ इस डांस से इतना इंप्रेस हुई कि उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है.

नेहा ने लिखा है कि आप इसी तरह डांस करती रहिए और अपनी जिंदगी को एंजॉय कीजिए. मैं आप जैसी महिलाओं को देखती हूं तो बहुत खुश होती हूं. खासकर आप जैसी माओं को, जो पूरी जिंदगी मेहनत करती है. नेहा कक्कड़ का शेयर किया हुआ यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Social Media: कपल को भी किया टैग

नेहा कक्कड़ ने यह डांस वीडियो शेयर करते हुए उसका कपल को भी टैग किया है, जिसका यह वीडियो है. Mr. & Mrs. पाटिल के नाम से यह है यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है जिस पर दोनों पति-पत्नी अपने डेली वीडियोस डालते रहते हैं. वह इस यूट्यूब चैनल पर डांस वीडियो और कुछ फनी वीडियो डालते हैं.

नेहा कक्कड़ हो इन दोनों का यह डांस काफी पसंद आया है और उन्होंने इसे प्रमोट करने की कोशिश की है. लेकिन देखना यह है कि इन दोनों को कहां तक सफलता मिल पाती है.

आपको नेहा कक्कड़ का रीक्रिएट किया हुआ गाना “मैंने पायल है छनकाई” पसंद आया या नहीं यह तो पता नहीं. लेकिन आपको इस कपल का डांस जरूर पसंद आएगा. हम आपको एक बात और बता दें इस गाने की असली सिंगर फाल्गुनी पाठक नेहा कक्कड़ से बहुत नाराज है. उन्हें नेहा कक्कड़ का यह रीक्रिएट किया हुआ गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *