टीम इंडिया घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फैमिली और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ जानकारियां

टीम इंडिया घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फैमिली और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ जानकारियां

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वर्तमान में काफी अच्छी फॉर्म में है. उनके जैसा इस समय कोई ऑलराउंडर टीम में देखने को नहीं मिल रहा है. आगे चलकर वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी बनाये जा सकते है. इन्होंने टीम को कई बार मुश्किल समय से निकालकर जीत दिलाई है. आज हम आपको इनकी निजी जिंदगी और फैमिली के हर मेंबर के बारे में बताने जा रहे है….

हार्दिक का क्रिकेट डेब्यू

अगर हम इस हरफनमौला खिलाड़ी के क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला T20 मैच खेला था. इसके बाद हार्दिक को वनडे क्रिकेट में 16 अक्टूबर 2016 को डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 26 जुलाई 2017 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

 हार्दिक पांड्या

हार्दिक की फैमिली

एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लेने वाले हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है, जिन्हे क्रिकेट से बहुत लगाव था. इस कारण वह अपने दोनों बेटों को टीम इंडिया में खिलाना चाहते थे. इस सपने को पूरा करने के लिए हिमांशु सूरत से वडोदरा पहुच गए.

हिमांशु पांड्या के दो बेटे है, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या और दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है. इन दोनों का जन्म सूरत में ही हुआ है. जबकि हिमांशु पांड्या कार फाइनेंस का बिजनेस करते थे. अपने दोनों बेटों को अच्छी शिक्षा देने के लिए इन्होंने अपना बिजनेस छोड़ दिया. हार्दिक पांड्या के घर में उनकी माँ नलिनी पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ उनकी भाभी पंखुड़ी पांड्या रहती है.

हार्दिक पांड्या के बीवी बच्चे

आपको बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की है. इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही थी. इन्होंने जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी. इसके चार महीने बाद 31 मई 2020 को दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी से पहले ही इन्होंने नताशा की प्रेगनेंसी की खबर बता दी थी और शादी के 2 महीने बाद 30 जुलाई 2020 को इन्होंने बेटे अगस्त्या के जन्म की खुशखबरी दी.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *