इंडियन क्रिकेटर्स की पत्नियां जब भी किसी फंक्शन पार्टी या मीडिया के सामने आती है तो उनके लुक्स के चर्चे हर तरफ होने लगते है। इनकी पत्नियां किसी फिल्मी हीरोइन से कम नही दिखाई देती जबकि कइयों की वाइफ तो सचमुच में फिल्मी हीरोइन ही है।
लेकिन क्या आपने इन सभी को बिना मेकअप लुक में देखा है? तो आज देख लीजिए कि असल मे मेकअप में सुंदर दिखने वाली ये महिलाएं सचमुच उतनी सुंदर है भी या नही?
अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी चर्चित कपल है दोनों का हाल ही में एक विज्ञापन भी आया है जिसमें ये दोनों बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे है।अनुष्का शर्मा को तो हर कोई जानता है कि उन्होंने बॉलीवुड में कैसे अपनी अलग पहचान बनाई है।अनुष्का बिना मेकअप के भी नैचरली ब्यूटीफुल ही लगती है।क्योंकि वे अपनी फिटनेस और डाइट पर खास ध्यान देती है।
आयशा मुखर्जी
इंडियन क्रिकेट टीम के बैट्समैन शिखर धवन की वाइफ ऑस्ट्रेलिया से है जिनका नाम आयेशा मुखर्जी है। आयशा कई बार आईपीएल मैच के दौरान बिना मेकअप के दिख चुकी है।
रितिका सजदेह
इंडिया क्रिकेट टीम में ओपनर के रूप में खेलने वाले रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सचदेह भी कई बार उनका मैच देखने के लिए स्टेडियम में नज़र आई है जहाँ कितनी ही बार वो बिना मेकअप के कुछ इस तरह से दिखाई देती है।
साक्षी धोनी
अब जिस कपल की हम बात कर रहे है इनके तो सभी लोग दीवाने है।ये कपल एक साथ काफी खुश और बहुत ही प्यारा लगता है।ये कपल है भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी।साक्षी धोनी सोशल मीडिया पर अधिकतर एक्टिव रहती है और आने नो मेकअप लुक्स अक्सर पोस्ट करती रहती है।
नताशा स्टेनकोविच
इन कपल की शादी अभी हाल ही में हुई थी और दोनों को अब एक बेबी बॉय भी हुआ है इस कपल का नाम है हार्दिक पांड्या और नताशा स्टांकोविक।हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में आल राउंडर के तौर पर खेलते है।और उनकी वाइफ नताशा नो मेकअप लुक में भी काफी सुंदर दिखाई देती है।
हेजल कीच
6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराने वाले युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने कई मूवीज में काम किया है और बिना मेकअप के ये कुछ इस तरह से दिखाई पड़ती है।
रीवा सोलंकी
इंडियन क्रिकेट टीम के आल राउंडर रविन्द्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवा सोलंकी है और इन्हें सिंपल लुक में रहना ही पसंद है और कई बार वो बिना मेकअप के ही दिखाई देती है।
सागरिका घाटगे
ज़हीर खान जो कि टीम इंडिया के पूर्व पेसर रहे है उन्होंने चक दे इंडिया मूवी में काम कर चुकी हीरोइन सागरिका घाटगे से शादी रचाई थी।सागरिका मेकअप हो या बिना मेकअप दोनो ही लुक काफी अच्छे से कैरी करती है।
धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा और स्पिनर युजवेंद्र चहल फिलहाल काफी चर्चा में रहे है और दोनों में हाल ही में शादी की है,युजवेंद्र की वाइफ धनश्री पेशे से डांसर है और बिना मेकअप के कुछ इस तरह दिखाई देती है।