भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बारे में कुछ अनसुनी बातें, जाने उनकी पर्सनल लाइफ और फैमिली से जुड़ी बातें

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बारे में कुछ अनसुनी बातें, जाने उनकी पर्सनल लाइफ और फैमिली से जुड़ी बातें

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों बुलंदियों को छू रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम को कई सारे मुकाबलों में अकेले जीत दिलाई है हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. वह पिछले कुछ समय से अपने खेल के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं और हर किसी के फेवरेट खिलाड़ी बन चुके हैं. इसीलिए उनके फैंस उनके बारे में हर बात जानना चाहते हैं, जो उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी है. इस आर्टिकल में हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं….

कहाँ और कब हुआ जन्म

भारतीय टीम के मिस्टर 360 नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का जन्म मुंबई में 14 सितंबर 1990 को हुआ था. इनका जन्म एक छोटे से मिडिल क्लास परिवार में हुआ था लेकिन बचपन से ही सूर्यकुमार यादव को बैडमिंटन और क्रिकेट का शौक था. लेकिन इन्होंने अपनी जिंदगी में क्रिकेट को प्राथमिकता दी और उसी में करियर बनाया.

शुरुआती शिक्षा

वर्तमान में भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी शुरुआती शिक्षा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय मुंबई से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस मुंबई से बीकॉम की डिग्री ले रखी है. सूर्यकुमार यादव ने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलनाशुरू कर दिया था.

ये है इनकी फैमिली

आज हम आपकोइनके परिवार के बारे में भी बता रहे है. सूर्यकुमार यादव के पिता अशोक कुमार यादव बीआरसी में इंजीनियर है. इसके अलावा सूर्या की माता जी का नाम स्वपना यादव है. बल्लेबाज को बचपन से ही टैटू का बहुत शौक है और इनके शरीर पर कई सारे टैटू भी आपको दिख जाएंगे. इन्होंने एक हाथ पर अपने माता-पिता का टैटू बनवा रखा है और यह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है.

सूर्यकुमार यादव

बचपन से ही सूर्यकुमार यादव को क्रिकेट पसंद था तो इन्होंने शुरू से ही क्रिकेट खेलना और सीखना प्रारंभ कर दिया था. इनके पहले कोच उनके चाचा विनोद कुमार यादव है. उन्होंने क्रिकेट सीखने की शुरुआत अपने चाचा से ही की है.

सूर्या की मैरिड लाइफ

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज ने 7 जुलाई 2016 को अपनी कॉलेज गर्ल फ्रेंड देवीशा शेट्टी से शादी कर ली थी. उनकी पत्नी डांस सिखाती है. इन दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज के डांस प्रोग्राम के दौरान ही हुई थी सूर्यकुमार यादव ने डांस देखकर ही देवीशा को पसंद किया था. दोनों ने 4 साल के रिलेशनशिप के बाद एक दूसरी शादी की थी.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *