किसी को बाथरूम धोने, किसी को गंदी जींस पहनने का शौक, बॉलीवुड स्टार्स की अजीबोगरीब आदत

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया हर किसी को पसंद होती है और इसमें एक्टिंग करके लोगों का मनोरंजन करने वाले हीरो हीरोइन भी लोगों को काफी पसंद होते हैं. कुछ तो इन्हें अपना आइडल भी मान लेते हैं. इसके बाद वहां उनकी कॉपी करने लग जाते हैं और उनकी तरह जिंदगी जीने की कोशिश करते है. लेकिन आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि बाहरी दुनिया में एकदम परफेक्ट दिखने वाली ये कलाकार कुछ अजीबोगरीब आदतों के धनी हैं और इन अनोखी आदतों के बारे में उन्होंने खुद बताया है. आज हम आपको कुछ बॉलीवुड सितारों की अजीब आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे….
शाहरुख खान
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने अजीबोगरीब आदतों की बात स्वीकार की है और इस लिस्ट में किंग खान का नाम भी शामिल है. एक बार शाहरुख खान ने बताया था कि उनके वार्ड रोब में 1500 से ज्यादा जींस पड़ी है. वह हमेशा स्टाइलिश लुक में रहना पसंद करते हैं और किसी काम से नया पार्टी में वह बार-बार एक ही तरह के ड्रेस पहनकर नहीं जाना चाहते.
आमिर खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बारे में तो सब लोग जानते हैं. लेकिन इनकी एक और आदत है जो इन्हें सबसे अलग बनाती हैं और वह है स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं है. आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने उनके बारे में खुलासा किया था कि वह हर रोज नहीं नहाते हैं.
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों को दीवाना बना लेती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें साफ सफाई बहुत पसंद है और वह हाइजीनिक होने के कारण बाथरूम की सफाई हर रोज करती है.
सनी लियोन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है. लेकिन शूटिंग के वक्त उनके सह कलाकार और निर्माता उनकी एक आदत से काफी परेशान रहते हैं. इस बात का खुलासा सनी लियोन ने खुद किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें हर 15-20 मिनट में बार बार पैर धोने की आदत है.
सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी अपनी अजीब आदत के कारण चर्चा का विषय रही है. उन्होंने बताया था कि उन्हें सांपों से बहुत ज्यादा प्यार है और उनके घर में एक पालतू अजगर भी है. इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर ने भी इंटरव्यू के दौरान अपनी अजीबोगरीब आदत का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि वह जींस को कई महीनों तक नहीं धोती और कई बार बिना धोए ट्रैवल के समय जींस को पहन लेती है. इसके अलावा उन्हें नाखून चबाने की आदत है जो अनहाइजीनिक है.