इस TV सीरियल से सोनाली फोगाट को मिली थी पॉपुलैरिटी, बिग बॉस के दौरान एक्टर संग हुए थे लिंकअप के चर्चे

सोनाली फोगाट इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है।बीती रात उनका निधन हो गया।गोवा मे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया । सोनाली के निधन कि खबर सुन के उनके परिवार वाले और उनके फैंस सदमे मे आगए हैं।एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया मे अपने फोटोज या वीडियोस शेयर किया करती थी।सोनाली रियलिटी शो बिग बॉस 14 भी कर चुकीं है
कितनी पढ़ी लिखी थीं सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के हिसार के एक छोटे से गांव भूथन कलां में हुआ था। पिता किसान कर परिवार चलाते थे। सोनाली तीन बहनें थी और उनका एक भाई भी था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी स्कूलिंग फतेहाबाद के पॉयनियर से हुई। उन्होंने महर्षि दयानन्द महाविद्यालय, हरियाणा से बीए में ग्रेजुएशन किया था। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। वह फेमस होना चाहती थी। सोनाली ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया।
सोनाली फोगाट ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. वह शो ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने हरियाणवीं फिल्मों में भी काम किया है. वह ‘छोरियों छोरों से कम नहीं होती’ फिल्म में नजर आईं थीं. ये उनकी पहली फिल्म थी.
सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 मे भी दिखाई दी थी।इस शो में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. इस शो में सोनाली अली गोनी को पसंद करने लगी थीं. जिसकी वजह से वह शो में खूब चर्चा में रही थीं.जहां उनकी कुछ लोगों से दोस्ती हुई तो कुछ लोगों से भयंकर लड़ाई भी देखने को मिली। इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान को इंप्रेस करने के लिए उनके गाने पर बेली डांस भी किया।हालांकि वह ज्यादा समय तक शो में टिक नहीं पाई थीं.