बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनिल कपूर हमेशा से ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अनिल आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अनिल की तरह ही उनकी बेटी यानी एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इंडस्ट्री की एक फेमस पर्सनैलिटी हैं। सोनम न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। इसी वजह से उन्हें इंडस्ट्री की फैशनिस्टा भी कहा जाता है।
वहीं कई बार उन्हें अपने ड्रेसिंग के चलते ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। इसी बीच सोनम कपूर अपने एक बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में आई हैं। इस फोटोशूट में उनका हॉट अवतार देख फैंस हैरान हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें यहां देखें तस्वीरें…
सोनम कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वह वाकई काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि सोनम ने डीप नेक ब्रालेट पहना हुआ है। सोनम ने अपने गले में एक बेहद ही अजीब सा नेक पीस पहना है जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है। इस फोटोशूट में सोनम ने अपने बाल को ओपन कर रखा है। वहीं इस तस्वीर को जहां कई फैंस काफी पसंद कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘क्या दिखाना चाहती हो आप…।’
वहीं बात करे वर्क फ्रंट की तो सोनम आखिरी बार अपने पिता की वेब सीरीज ‘AK vs AK’ में नजर आई थीं। उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद ‘दिल्ली-6’, ‘खूबसूरत’, ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘जोया फैक्टर’ ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है।