तारक मेहता का उल्टा चस्मा की सोनू ने की ऐसी हरकत, वायरल हुई तस्वीर

तारक मेहता का उल्टा चस्मा की सोनू ने की ऐसी हरकत, वायरल हुई तस्वीर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak mehta ka ulta chashma)  जो TMKOC के नाम से प्रसिद्र है। यह चित्रलेखा पत्रिका में तारक मेहता के साप्ताहिक कॉलम दुनिया ये ऊँचा चश्मा पर आधारित। हैं हैं सर असित कुमार मोदी ने जुलाई मैं इसका प्रीमियम सोनी सब पर किया और अब ये सोने लीव पर डिजिटल रूप से उपलब्ध है। इस शो ने अपने मौजूदगी गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज की है इस शो को अपने सबसे लंबे समय तक चलने वाले दैनिक सिटकॉम की गिनती में शामिल किया गया है।

तारक मेहता उल्टा चश्मा

इसी शो से जुड़े दो कलाकार सोनू और गोलू की कुछ खबरें सामने आई है। जब भी बात सोनू और गोली की होती है तब तब तारक मेहता का उल्टा चश्मा इसका जिक्र जरूर होता है। इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री बड़ी ही दिलचस्प नजर आ रही है।  गोली और सोनू की एक रियल लाइफ पिक आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है ।

सोनू यानी रियल लाइफ निधि भानुशाली ओर पुराने गोली यानी कुश शाह ने अपनी रियल लाइफ तस्वीर इंस्टाग्राम शेयर की है जिसे लेकर लोगों द्वारा कई सवाल किए गए। यह तस्वीर निधि भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है। इस तस्वीर में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। इस  तस्वीर में दोनों पुराने को स्टार्स नजर आ रहे हैं। जहाँ कुश  शाह के इस हाथ में झाड़ू है जिसे उन्होंने अपने कंधे पर रखा साथ ही उनके चेहरे में एक अजीब सा डर देखा जा सकता है इस के साथ निधि उनके कंधे पर पीछे से हाथ डालकर खड़ी हुई है।

फैन्स ने इस तस्वीर पर काफी मजेदार कमेंट्स किए हैं।  जैसे यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि” ये मोटू पतलू की जोड़ी है “तो एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कही कि “टप्पू कहीं कोने में बैठकर रो रहा होगा” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “लंबे समय बाद सोनू और गोली एक साथ”।  अब तक तीन बार सोनू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों बदली जा चुकी है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *