अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बनकर उभरे हैं. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक की जान बचाई है। यह सड़क हादसा पंजाब के मोगा-बठिंडा रोड पर देर रात हुआ. दो कारों की भीषण टक्कर के बाद एक युवक कार के अंदर बुरी तरह फंस गया। इस दौरान सोनू सूद अपनी कार में कहीं जा रहे थे। इस हादसे को देखते ही उसने नीचे उतरकर युवक की जान बचाई।
सोनू सूद ने बचाई युवक की जान
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि युवक कार के अंदर फंसा हुआ था. वह बुरी तरह जख्मी है। इस दौरान वहां से गुजर रहे सोनू सूद ने तुरंत कार रोकी और युवक की मदद के लिए पहुंच गए। उसने खुद किसी तरह कार खोली और युवक को बाहर निकाला। इसके बाद वह उसे उठाकर अपनी गोद में लेकर दौड़ पड़ा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोन सूद युवक को अपनी कार में बिठाकर अस्पताल ले गए. समय पर अस्पताल पहुंचकर युवक की जान बच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक की हालत खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि मोगा-बठिंडा रोड पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। युवक जिस वाहन में फंसा था, उसके टकराते ही सेंट्रल लॉक लग गया। जिससे युवक कार के अंदर फंस गया।
हादसा देखते ही रोकी कार
बताया जा रहा है कि इस दौरान सोनू सूद वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने हादसा देखा तो तुरंत अपने काफिले को रोका और कार का शीशा तोड़ा और युवक को बाहर निकाला गया गौरतलब है कि सोनू की बहन मालविका सूद मोगा से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। इसलिए सोनू अपनी बहन के लिए प्रचार करने पंजाब पहुंचे हैं.
Accident of 2 vehicles occured in Moga. Sonu Sood himself took out the unconscious boy from the car and took him to the hospital in his car. #sonusood pic.twitter.com/BM7fjvighU
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) February 8, 2022