साउथस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की बेटी के लुक्स और टैलेंट दे रहे हैं सारे स्टार किड्स को चैलेंज, देखें फोटो

साउथस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की बेटी के लुक्स और टैलेंट दे रहे हैं सारे स्टार किड्स को चैलेंज, देखें फोटो

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने 90 के दशक में कोई फिल्मों में काम किया। नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू के साथ शादी करके बॉलीवुड को अलविदा कह दिया इसके बाद वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताती नजर आती है। महेश बाबू साउथ फिल्मों में बहुत बड़ा नाम है। आज भी उनकी फ़िल्में सूपर हिट साबित होती है। इन सबके बीच नम्रता और महेश बाबू कभी भी अपने बच्चों के साथ छुट्टियां बिताना नहीं भूलते है। इतने बिज़ी शेड्यूल में रहते हुए भी महेश बाबू मस्ती के लिए पल निकाल ही लेते हैं। इसका सबूत इंस्टाग्राम में शेयर की गई तस्वीरें हैं। अगर बात करे नम्रता और महेश बाबू की बेटी सितारा की तो वह खूबसूरती और टैलेंट में अपने माता पिता से कई कदम आगे नजर आती है।

नम्रता शिरोड़कर ने 2012 में सितारा को जन्म दिया था। सितारा बेहद आकर्षक व्यक्तित्व की मालकिन हैं। वह क्लासिकल डांसर होने के साथ साथ बेहतरीन पेंटर भी हैं। उनकी कई पेंटिंग लोग काफी पसंद कर चुकें हैं। अगर क्लासिकल डांस की बात करें तो वह साउथ के क्लासिकल डांस में महारत हासिल कर चुकी है।

साल की सितारा को तस्वीरें खिंचवाना बेहद पसंद है यह बात उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर बताई जा सकती है। उनके इंस्टाग्राम में कई तस्वीरें देखी जा सकती है। इतनी कम उम्र में उनके 10 लाख फॉलोअर्स हैं और वह सिर्फ 1200 लोगों को ही फॉलो करती है। सितारा ने एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है जिसे उनकी माँ मैनेज करती है।

सितारा अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पेंटिग्स की फोटो वीडियो के साथ साथ डांस के वीडियो को भी अपलोड करती है। यही नहीं बल्कि वे एक ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम Adya& Sitara है जिसपर 280k सब्सक्राइबर चौंकाने वाली बात यह है कि इस पर अब तक 609 पोस्ट हो चुकें हैं।

बताया जाता है कि सितारा पढ़ाई में भी काफी होशियार है। 1993 में नम्रता शिरोडकर ने मिस इंडिया का पेजेंट जीता था इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख कर कई फिल्मों में काम किया। नम्रता को जब प्यार किसी से होता है, दिल विल प्यार व्यार,, वास्तव, कच्चे धागे, पुकार, हेरा फेरी जैसी कई सूपर हिट फिल्मों में देखा जा चुका है। वही महेश बाबू अब भी साउथ फिल्मों में सक्रिय हैं। दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम गौतम है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *