बॉलीवुड के सर्वोत्तम अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी ने अपने अभिनय और सुंदरता से लाखों दिलों पर राज किया। आज हम बात करेंगे उनके ही तरह दिखने वाली उनकी भांजी महेश्वरी की। महेश्वरी साउथ की फिल्मों में बहुत बड़ी स्टार रह चुकी हैं। उन्होंने केवल तेलुगु में बल्कि तमिल फिल्मों में भी काम किया है। लोगों का कहना है कि महेश्वरी हूबहू अपनी मौसी, अभिनेत्री श्री देवी की तरह दिखती है।
सोशल मीडिया में महेश्वरी की फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसे देख श्री देवी की पुरानी यादें सबके मन में ताजा होती नजर आ रही है।लोगों का कहना है की उनकी बेटियां जानवी और खुशी से ज्यादा उनकी भांजी महेश्वरी नैन नक्श उनसे मिलते जुलते हैं।
महेश्वरी साउथ की बहुत बड़ी स्टार है। उन्होंने श्रीदेवी की तरह फ़िल्मों में अपने करियर बनाया। उन्होंने साउथ के बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया, जैसे रवि तेजा, विक्रम प्रभु, प्रभु देवा, शिवराज कुमार, जगपति बाबू।उनके अभिनय के लोग कायल। है। कई ऐसी फ़िल्में जिनमें उनके अभिनय को बहुत सराहा गया,ऐसे ही कुछ फ़िल्में थी 1997 की पेली, 1995 की गुलाबी, 1997 की तेलुगू परिवार में जन्मी माहेश्वरी के पिता मोहन रेड्डी और माता का नाम सूर्यकला है । सूर्य कला और श्रीदेवी दोनों ही बहनें हैं। महेश्वरी ने में शादी की। उन्होंने जय कृष्ण से शादी की जो कि एक इंजीनियर है ओर हैदराबाद के एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक भी है ।
View this post on Instagram
महज 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर चालू करने वाली महेश्वरी ने पहली फ़िल्म तमिल भाषा में की, जो भारती राजा द्वारा निर्देशित करुथम्मा थी, जो साल 1994 में आयी। इस फ़िल्म की सफलता के बाद उन्हें ‘थेनामर्कु परुवा कारु’ गीत से सबसे ज्यादा तमिल दर्शको का ध्यान खींचा। इसके बाद उनकी लगातार कई फ़िल्में हिट रही।
View this post on Instagram
10 साल के लंबे फिल्मी करियर के बाद उन्होंने आखिरकार साल 2000 में शादी की और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।। फिल्मों में काम छोड़ने के बाद उन्होंने फैशन डिज़ाइनर के तौर पर काम करना शुरू किया। हैदराबाद में माहे अय्यपन लेबल से उन्होंने अपना एक स्टोर भी खोला, जिसे उनकी मौसी अर्थात अभिनेत्री श्रीदेवी ने उद्घाटन किया।