श्रीदेवी की बेटी बनी अनुराग कश्यप की बहू, फोटो शेयर करते हुए आलिया कश्यप ने किया खुलासा

श्रीदेवी की बेटी बनी अनुराग कश्यप की बहू, फोटो शेयर करते हुए आलिया कश्यप ने किया खुलासा

बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप आये दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। ना सिर्फ अनुराग बल्कि उनकी बेटी आलिया को भी सुर्खियों में रहना बेहद पसंद अभी हाल ही में उनका एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इस पोस्ट में उन्होंने उन लोगों के लिए एक लंबा चौड़ा नोट लिखा था जो उन्हें ऑनलाइन परेशान कर रहे थे।

वो मामला ठंडा पड़ ही रहा था कि उन्होंने एक दूसरे ही मुद्दे को हवा दे दी। और वे फिर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब हो गयी। दरअसल आलिया कश्यप की बेस्टफ्रेंड है खुशी कपूर, अभी हाल ही में आलिया ने खुशी का एक फोटो शेयर किया और उन्हें अपनी पत्नी बताया।


बता दें आलिया कैलिफोर्निया में रह कर मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहीं हैं। वहीं खुशी हाल ही में कैलिफोर्निया पहुंची थी, और वहां जा कर सबसे पहले वो अपनी बेस्टफ्रेंड आलिया से मिलने उनके घर गयी।

 

खुशी से मिलकर आलिया बेहद खुश हुई और उन्होंने खुशी-खुशी, खुशी की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की और लिखा मेरी पत्नी यहां है। गौरतलब है कि आलिया पहले ही साफ कर चुकी है कि उसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम नहीं करना है, वहीं खुशी कपूर बॉलीवुड में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही है।


दरअसल पिछले दिनों जब आलिया ने अपनी बिकनी वाली फोटो शेयर की थी तब उन्हें काफी सारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लोग उन्हें कॉमेंट और मैसेज के माध्यम से भद्दी गालियां दी रहे थे। कुछ लोग तो उन्हें कुकर्म करने की धमकी भी दे रहे थे, जिसके बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए अपना रिएक्शन दिया था।उन्होंने कहा था कि जितना डर उन्हें अब महसुस हो रहा है उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ।

आलिया कश्यप ने अपने आलोचकों को जवाब देने मके लिए इंस्टा पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ”पिछले कुछ हफ्ते से मेरी दिमागी स्थिति बहुत बुरे दौर से गुज़री। जब से मैंने लॉन्जरी में अपनी तस्वीरों को साझा किया है, मुझ पर भद्दे और अपमानजनक कमेंट्स किए जा रहे हैं। मैंने पहले कभी इतना डर महसूस नहीं किया है।

मैंने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बारे में भी सोचा था। मैंने इस शोषण को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई यह है कि अब इस बात को बोलने की आवश्यकता है क्योंकि इस तरह के कमेंट्स कुकर्म को बढ़ावा देते हैं, जो देश की हर महिला को प्रभावित करता है।”

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *