‘Netflix Party’ में सितारों ने बांधा समां, आमिर खान से लेकर साउथ इंडस्ट्री के इन सितारों ने भी की शिरकत

‘Netflix Party’ में सितारों ने बांधा समां, आमिर खान से लेकर साउथ इंडस्ट्री के इन सितारों ने भी की शिरकत

Netflix Party: 18 फरवरी 2023 की रात को नेटफ्लिक्स (Netflix Party ) के मेकर्स ने एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की थी, जहां बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज के अलावा साउथ इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार से लेकर टीवी जगत के कई सितारों ने शिरकत की थी।

बॉलीवुड अभिनेता मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) भी रेड कुर्ता और ब्लैक जींस पार्टी की शान में चार चांद लगा रहे थे!

बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix party 2023) की पार्टी में अपनी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) के साथ शिरकत की थी। पार्टी में बाप बेटी की बॉन्डिंग देखने लायक थी।

पार्टी की रौनक बढ़ाते हुए बॉबी देओल की फिल्म ‘आश्रम’ से मशहूर हुईं अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने ब्लैक-गोल्डन ग्लिटर ड्रेस में काफी कमाल लग रही थी।

बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनन (Kriti Sanon) पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में दिखीं. स्काई ब्लू कलर की साटिन ड्रेस और सिल्वर इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा करते हुए उन्होंने एकता कपूर के साथ फोटोज क्लिक करवाई।

ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ ग्लैमरस (Netflix Party ) अंदाज में पहुंचीं थीं।

फिल्म “डॉक्टर जी” के स्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप पर्पल टॉप और ब्लैक लैगिंग्स में नॉर्मल अंदाज में दिखाई दीं।

‘शहजादा’ (Shehzada) फेम एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ब्लू को-ऑर्ड सेट में पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

काफी समय बाद लाइमलाइट में नजर आए हरमन बवेजा (Harman Baweja) ने ब्लू आउटफिट में पार्टी में शिरकत की थी।

बी-टाउन की फैशनिस्टा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने रेड कलर की ड्रेस में पार्टी (Netflix party 2023) में शिरकत की थी। स्मॉकी आईज और सॉफ्ट कर्ल हेयर में सोनाक्षी में पार्टी की पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी।

पूरी पार्टी (Netflix Party ) में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह भूमि पेडनेकर थीं। एक्ट्रेस ने स्कर्ट के साथ ट्यूब टॉप को जालीदार टॉप के साथ पेयर किया हुआ था। खुले बाले और न्यूड लिप्स में भूमि कमाल लग रही थीं।

राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा (Rajkumar Rao – patralekha)ने भी साथ में पार्टी (Netflix Party ) में शिरकत की। रेड और ब्लैक डॉटेड ड्रेस में वह काफी जंच रही थीं।

बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh daggubati) और ‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्गुबाती (Rana daggubati ) ने भी ‘नेटफ्लिक्स’ के को-सीईओ टेड सरांडोस की पार्टी में उपस्थित रहे थे।

हाई हील्स के साथ उन्होंने हाई पोनीटेल से अपने लुक को कंप्लीट करते हुए अदिति राव हैदरी ऑफ शोल्डर ड्रेस में पहुंचीं थीं।

वहीं‘ये काली काली आंखें’ फेम एक्ट्रेस आंचल सिंह (Anchal Singh) ने ब्लू कलर की ड्रेस में पार्टी में अपनी धांसू एंट्री की थी।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *