पेट के कैंसर का पता कैसे लगाए

Smina Sumra
5 Min Read
stomach cancer symptoms

stomach cancer symptoms: पेट के कैंसर का पता कैसे लगाए जाने इसके 12 लक्षण और पांच मेडिकल टेस्ट जिससे हम पता कर सकते हैं पेट का कैंसर

 

पेट का कैंसर एक खतरनाक बीमारी है  ।इस बीमारी का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

 

पेट का कैंसर (stomach cancer symptoms) अन्य कैंसरो  की तुलना में अपेक्षाकृत कम होता है । लेकिन जब इस रोग का पता नहीं लगता तो यह बड़ा खतरा बन जाता है । इसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है । गैस्ट्रिक कैंसर को पेट का कैंसर कहते हैं ।जब हम भोजन करते हैं तो वह हमारी ग्रास नली से होते हुए पेट के ऊपरी हिस्से की थैली में जमा हो जाता है । इस थैली को अमाशय कहते हैं।अमाशय गैस्ट्रिक रस स्रावित करके इसे पचाने का काम करता है । पर जब हम अमाशय की कोशिकाओं की डीएनए में कोई त्रुटि आ जाती है तब पेट में कैंसर होता है । पेट के कैंसर में यह कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं । इसकी पहचान कुछ लक्षणों और जांचों के द्वारा की जा सकती है । इसके लक्षणों का पहचान हो जाने पर तुरंत डॉक्टर से जांच कराना चाहिए । ताकि समय रहते हुए इसका इलाज किया जा सके । अन्यथा यह खतरा बन जाता है । तो आइए जाने की पेट के कैंसर का पता कैसे लगाया जा सकता है

 

पेट के कैंसर यानी गैस्ट्रिक कैंसर का  लक्ष

 

1.अपच पेट में जलन और पेट का फूलना

2. शरीर में लगातार कमजोरी या थकान का महसूस होना

3. पेट में दर्द व बेचैनी होना

4. हीमोग्लोबिन का कमी होना

5. भूख न लगना

6. वजन कम होना

7. मतली और उल्टी (रक्त के साथ या इसके बिना) होना

8. मल से खून आना

9. माल का रंग काला पड़ जाना

10. पेट के ऊपरी हिस्से में दिक्कत आना

11. पेट में भारीपन महसूस होना

 

इन लक्षणों के द्वारा पेट के कैंसर की पहचान की जा सकती है । हालांकि केवल लक्षणों के पता लगने पर ही केवल इसका समाधान नहीं किया जा सकता है । इसके साथ कुछ महत्वपूर्ण जांच की भी आवश्यकता होती है । तो आइए जानते हैं उन टेस्ट के बारे में

 

पेट के कैंसर की जांच (Stomach cancer tes

 

यदि पेट में किसी तरह का दिक्कत हो तो डॉक्टर से जांच करानी चाहिए डॉक्टर के पास जाने पर सबसे पहले वह सारी रिक्वेस्ट कर आते हैं ताकि आगे चलकर किसी तरह का दिक्कत ना हो इसके बाद कैंसर की पुष्टि करने के लिए डॉक्टर कुछ लाइव टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं जै

 

1. अपर एंडोस्को

 

इस टेस्ट के द्वारा डॉक्टर शरीर के अंदर की प्रक्रियाओं के बारे में जानना चाहते हैं।एंडोस्कोपी की मदद से ग्रास नली, छोटी आंत और इसोफेगस इससे बस में होने वाले परिवर्तन की जांच की जाती है

 

2. अल्ट्रासाउंड

 

ऐसी स्थितियों में डॉक्टर मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने की राए देते हैं । इस टेस्ट के द्वारा पेट के अंदर की प्रक्रियाओं का पता चलता है ।  इसमें डॉक्टर इमेज के द्वारा कैंसर के कारणों का पता लगाने की कोशिश करते हैं

 

3. सीटी स्कै

 

इस जांच के डॉक्टर तस्वीरों के माध्यम से कैंसर का पता लगाते हैं ।इसमें कंप्यूटर पर चित्रों के माध्यम से कैंसर का पता लगाया जाता है

 

4. ब्लड टे

 

कैंसर का पता करने के लिए डॉक्टर मरीजों को ब्लड टेस्ट करवाने के लिए कहते हैं । ब्लड टेस्ट के द्वारा कुछ खाद्य पदार्थों की मात्रा की जांच की जाती है

 

5. बायोप्सी

 

इस टेस्ट में डॉक्टर रोगी के शरीर से कुछ उत्तको का सैंपल लेते हैं ।इन उत्तको में कैंसर सेल्स होने की जांच की जाती है ।कैंसर का पता लग जाने पर इसकी जांच शुरू की जाती है । अतः आप पेट में कैंसर का पता इन लक्षणों के महसूस होने पर लगा सकते हैं । यदि पेट में ज्यादा परेशानी हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए ।इसको नजरअंदाज बिल्कुल ना करें नहीं तो यह भयंकर रूप धारण कर सकता है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *