समुद्र किनारे दिखा अजीब सी जीव,आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान

समुद्र किनारे दिखा अजीब सी जीव,आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कुछ शेयर करने कि देरी होता है और फोटो या विडीओ वायरल हो जाता है उसमे से कुछ कीजए सही तो कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो सही दावे के  साथ पेश नहीं कि  जाती हैं. हाल ही में एक तस्वीर वायरल हो रही है जो है है कुछ और मगर उसके साथ जो दावा किया जा रहा है वो इतना अजीब है कि कोई उसे दूसरे प्लेनेट के जीव बता दे रहा है तो कोई भूत-प्रेत से जोड़ रहा. ये फोटो समुद्र किनारे चलते हुए अजीब जीवों  की है जो बहुत बड़ा मकड़ियों जैसे लग रहे हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार 62 साल के किसान जैन वोर्स्टर ने हाल ही में अपने जगह, साउथ अफ्रीका के स्टिल बे, वेस्टर्न केप के बीच पर कुछ फोटो क्लिक कि. उन्हें नहीं लगा था कि उनकी फोटोज इतनी वायरल हो जाऐगा . फोटो में था कुछ और लोगों ने उसे कुछ और ही समझ लिया जिसके बाद हर कोई फोटो को देखकर  डरने लगा.लेकिन वायरल फोटो ने समुद्र तट पर जाने वालों के बीच डर पैदा कर दी क्योंकि उन्होंने समुद्र से उठने वाले एलियंस के लिए मृत पौधों को गलत समझा। उनके परछाई  को सनसेट के समय लिया गया था जिसने एक और भी  डर पैदा किया।लोग माने को तैयार नहीं है कि ये पौधा है।

फोटो हुई वायरल 

इस फोटो को खींचने के पीछे जैन का उद्देश  लोगों को जलवायु मे चेन्ज  पेड़ सेव के लिए जागरूक करने  का था, लेकिन इस तस्वीर को तो लोगों ने कुछ और ही समझ लिया। जिसके बाद से बीच पर एलोवेरा के सूखे हुए पौधे की खींची गई फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो को फेसबुक पर शेयर किया गया है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *