एक बार फिर डराएगी ‘स्त्री’, बनने जा रहा है फिल्म का प्रीक्वल, ये एक्ट्रेस बनेगी भूतनी, इस दिन आएगी फिल्म

श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’ को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था। अब स्त्री के प्रीक्वल की ख़बरें सामने आने लगी। पिछले साल बताया गया था कि श्रद्धा एक बार फिर स्त्री के किरदार में ऑडियंस को डराने वाली हैं। अब ये न्यूज़ लगभग कन्फर्म हो गई है। श्रद्धा अगस्त से स्त्री के प्रीक्वल की शूटिंग शुरू कर रही हैं। ‘पीपिंगमून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने फिल्म में अपने रोल के लिए हां कहा है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर आ जाएगी।
फिल्म की दूसरी किस्त में श्रद्धा कपूर की एंट्री तो पक्की है, लेकिन अब सवाल ये भी है कि स्त्री के प्रीक्वल में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना का किरदार होगा या नए एक्टर्स की एंट्री इसका कोई जवाब अभी नहीं है, लेकिन मात्र फिल्म के प्रीक्वल की खबरों से ही फैंस खुश हैं।
कथित तौर पर फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्म निर्माता आदित्य सरपोतदार करेंगे, जो इससे पहले मौली, द शोले गर्ल, जोम्बिवली, और वूट सेलेक्ट सीरीज, द रायकर केस जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने खूब धमाल मचाया था तभी से लोग दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे।
वहीं श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों वह रणबीर कपूर के साथ डायरेक्टर लव रंजन की अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा श्रद्धा कपूर के पास डायरेक्टर विशाल फुरिया की फिल्म ‘नागिन’ है। वह फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ में काम करती दिखाई देंगी।