ऐसे महंगी चीजें, जिनका भारतीय अरबपतियों को है शौक, पानी की तरह बहाते हैं पैसे

ऐसे महंगी चीजें, जिनका भारतीय अरबपतियों को है शौक, पानी की तरह बहाते हैं पैसे

इस दुनिया में हर किसी के अलग अलग जरूरतें होती है।  और अपनी इन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को पैसों की जरूरत होती है। चाहे जरूरत छोटी हो या बड़ी किसी भी तरह की ज़रूरतों को पूरा करने के पैसों का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आज इस महंगाई भरे समय में शोक भी सिर्फ वही पूरे कर सकता है जिसके पास भरपूर पैसा हो। ऐसे लोग जिनके पास भरपूर पैसा हो वह अक्सर नए नए तरीके तलाशते हैं अपने पैसे खर्च करने के। आज हम भारत के ऐसे ही कुछ अमीरों की बात करेंगे, जो अपने पैसों का इस्तेमाल अपने शौक को पूरा करने के लिए करते हैं।

अजय और अतुल गुप्ता

भारतीय मूल के बिजनेसमैन जिन्होंने अपना पूरा बिज़नेस अफ्रीका में फैलाया हुआ है, रिश्ते से दोनों भाई हैं और दोनों ने ही अपने बेटे की शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। दोनों भाइयों ने उत्तराखंड के औली नाम के हिल स्टेशन में मैं फ़िल्म बाहुबली का सेट लगवाया था। इस सेट को लगवाने के लिए दोनों ने 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट विराट कोहली  दुनिया भर में अपने क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं। लेकिन यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि क्रिकेट से कमाए हुए पैसों की विराट अच्छी तरह से इन्वेस्ट करके बहुत कम समय में करोड़ों की संपत्ति बना चुकें हैं। इतनी संपत्ति बना लेने के बाद उनके शौक भी काफी महंगे होते जा रहे हैं।बताया जाता है कि विराट कोहली सामान्य पाने की बजाय ब्लैकवॉटर का सेवन करते हैं। इसकी एक लीटर बोतल की कीमत 600 रुपए है। अगर हिसाब लगाया जाए तो हर महीने विराट कोहली सिर्फ पानी पर ही लाखों रुपये खर्च कर देते हैं।

दत्ता फुगे

अलग से अलग लोगो के अलग शौक होते हैं। कई बार उन शौक को पूरा करते हुए कर्ज तले दबने पर भी मजबूत कर देता है।ही एक उदाहरण महाराष्ट्र में रहने वाले दत्ता फुगे है। पेशे से साहुकार स्टॉप दत्ता फुगे सोने की चीजों को खरीदने का काफी शौक रखते थे। इस इसके चलते उन्होंने साल 2013 में प्योर गोल्ड की बनी कस्टमाइज शर्ट बनवाई थी।1.27 करोड़ की इस शर्ट को बनाने के लिए 14,000 से ज्यादा गोल्ड के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन इस गोल्ड शॉर्ट की वजह से पैसों के लेनदेन में दत्ता फुगे की हत्या कर दी गई थी।

राजीव वी बगदी

भारतीय बिजनेसमैन राजीव स्क ने अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कई अलग अलग जगहों पर निवेश किए है। उन्होंने  साल 2003 में चाँद पर पांच एकड़ जमीन खरीदा था जिसकी कीमत 10,051 रुपए थी। राजीव ने चाँद पर प्लॉट न्यूयॉर्क में स्थित लोन सोसाइटी इंटरनेशनल से खरीदा था। राजीव चाहते थे कि वह अपने परिवार के साथ चाँद में जाकर बसे इसलिए उन्होंने वहाँ पर एक प्लॉट खरीदा था।

नीता अंबानी

भारत के  सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के भी कई महंगे शौक है। नीता अंबानी को बैग्स का काफी शौक रहा है। नीता अंबानी के पास दुनिया का सबसे महंगे हैंडबैग शामिल है।इस हैंडबैग की कीमत करोड़ों में बताई गई है। इस हैंडबैग को स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाया गया था। इस हैंडबैग में 240 हीरे जड़े हुए हैं और हैंडल पर 22 कैरेट प्योर गोल्ड से से तैयार किया गया है। इस हैंडबैग की कीमत 2.6  करोड़ रुपये है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *