ड्रग्स मामले में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बीच पिछला वक्त सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। पिता शाहरुख से लेकर मां गौरी और बहन सुहाना खान आर्यन के लिए बेहद चिंतित थे।
हालांकि 28 अक्टूबर को लाडले को जेल से रिहाई मिलने के बाद खान फैमिली में खुशियां वापस लौटी हैं। शाहरुख और गौरी ने भी बेटे के घर लौटने के बाद जाकर राहत सांस ली। वहीं आर्यन की बहन सुहाना भी अब टेंशन फ्री होकर दोस्तों संग एंजॉय कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
भाई आर्यन खान के जेल से छूटने के बाद सुहाना काफी सुकून में हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में दोस्तों संग खूब चिल किया, जिसकी तस्वीरें उनकी दोस्त प्रियंका केडिया ने शेयर की हैं। तस्वीरों में सुहाना दोस्तों के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर में सुहाना व्हाइट स्वेटर पहने दोस्त प्रियंका केडिया को गले लगाती नजर आ रही हैं। अन्य में, शाह रुख की लाडली ब्लैक जैकेट में खूबसूरत लग रही हैं और हंसते हुए पोज दे रही हैं।
बता दें, एनसीबी ने 2 अक्टूबर को शाहरुख के बेटे और सुहाना के भाई आर्यन खान को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था। आर्यन की जमानत याचिक 2 बार सेशन कोर्ट से रिजेस्ट हो चुकी थी।
View this post on Instagram
इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगातार सुनवाई के बाद आर्यन को कुछ शर्तों पर बेल ग्रांट की। 28 अक्टूबर को आर्यन आर्थर रोड जेल से बाहर आए। बेल मिलने के बाद भी उन्हें हर शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस में हाजरी लगानी होगी। साथ ही उनका पासपोर्ट भी जमा कर लिया गया है।